केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के मिशन पर राजधानी आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार (28 मार्च) को बीेजेपी के ‘बागी’ नेताओं अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा से भी मुलाकात कीं। बता दें कि बीजेपी के ये तीनों नेता मोदी सरकार की कई मौकों पर आलोचना कर चुके हैं।
PHOTO: PTIशत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा अपनी ही सरकार की नीतियों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी भी लगातार पीएम नरेंद्र मोदी केे खिलाफ हमलावर रहे हैं। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए ममता से उनकी इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया है। बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का साथ छोड़ने का संकेत दिया है। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि वह पटना साहिब की सीट नहीं छोड़ेंगे और इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
‘टाइम्स नाउ’ से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने स्पष्ट किया कि लोकेशन वही होगा, सिचुएशन कुछ भी हो। अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार (वर्ष 2014) भी मुझे टिकट न मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन मुझे मिला था। इस बार भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, ‘मैं क्या करने वाला हूं, बिहार में क्या होने वाला है, मेरी क्या पोजिशन है। एक दो चीजें कह दूं, उसके पहले कि मुझसे ये पूछना सही नहीं होगा। क्योंकि पूरे देश पिछली बार, कई बार लोग मुझसे कहते हैं। कई बार लोग मुझे कहते हैं टिकट नहीं देंगे। बीजेपी इस बार टिकट नहीं देगी। ये तो कोई नई बात नहीं है ये तो पिछली बार भी कह रहे थे टिकट नहीं मिलेगा और टिकट ले लिया। कुछ लोगों ने कहा टिकट छीन लिया। तरह-तरह की बात की गई मेरे बारे में। इस बार भी कहा था टिकट नहीं मिलेगा।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘आपको याद होगा पूरे देश में आखिर में मेरा नाम एनाउंस हुआ था रात के 11.30 बजे, पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार होंगे। जब सुषमा स्वराज जी ने कहा कि नाम अनाउंस करो। गलत संदेश जाता है। इतनी देर में नाम अनाउंस नहीं किया तो कर दिया उन्होंने। अब फिर सुन रहा हूं कि टिकट नहीं मिलेगा। सुन सुन के मेरे कान पक गए हैं। टिकट मिलेगा टिकट लूंगा। टिकट नहीं लूंगा। टिकट नहीं देंगे। क्यों नहीं देंगे भाई।’
बीजेपी सांसद ने कहा कि ‘देश में मेरा हाइएस्ट वोट शेयर मार्जिन है। पिछली बार भी रिकॉर्ड मार्जिन से जीता था। इस बार उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम करके हाइएस्ट मार्जिन है तो टिकट क्यों नहीं देंगे। नहीं देंगे कि मैं नहीं लूंगा। मैं कहां से लूंगा। ये सारी बातें भी थोड़े दिन बात पता चल जाएगा। इस वक्त इतना ही कह सकता हूं पटना के लोगों और बिहार की जनता को बिहारी बाबू पर पूरा विश्वास है। मैं इतना कह सकता हूं चुनाव के मामले में लोकेशन तो वही होगा। सिचुएशन कुछ भी हो।’
#ShotgunOnTimesNow | I am again getting to hear that I won’t get a ticket. In regards to elections, I can only say that location will the same whatever the situation be, says @ShatruganSinha, BJP in conversation with @MeghaSPrasad pic.twitter.com/VrEkvottYD
— TIMES NOW (@TimesNow) March 28, 2018