मोदी सरकार ने SC में कहा- 13 फीट ऊंची और 5 फीट मोटी दीवार के पीछे सुरक्षित है आधार डेटा, लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ाया मजाक

0

अभी कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न सामाजिक सेवा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार से लिंक करने की 31 मार्च 2018 की समय सीमा को आगे बढ़ा सकती है। बता दें कि, 6 मार्च को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस तरह का संकेत दिया कि सरकार की अनेक सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार को अनिवार्य रूप से लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च के आगे बढ़ाई जा सकती है।

वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग आधार कार्ड की अनिवार्यता को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। वहीं, आधार सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहें सवालों पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बुधवार(21 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि, आधार का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि इसका डेटा पांच फुट मोटी और 13 फुट ऊंची दीवार के पीछे रखा गया है। ये बात उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में आधार को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान कही।

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ से आधार सुरक्षा संबंधी सवाल पर यह बात कही थी। आधार का बचाव करते हुए वेणुगोपाल ने आगे कहा कि, ‘इससे सब्सिडी, सेवाओं और लाभ के लिए वास्तविक लोगों की पहचान में मदद मिलेगी और फर्जी पैनकार्ड जैसी समस्याएं खत्म होगी। इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की गड़बड़ियां भी इससे दूर होंगी।’

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स केंद्र सरकार पर निशाना साध रहें है। वहीं, कुछ यूजर्स पांच फुट मोटी और 13 फुट ऊंची दीवार के पीछे आधार डेटा रखे जाने वाली बात से हैरान है। इसी बीच एक यूजर ने लिखा कि, अटॉर्नी जनरल के इन बयान से ‘मेरी इंजीनियरिंग की डिग्री शर्मिंदा है।’

इसी बीच एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘शुक्र है क्लाउड स्टोरेज के बारे में बात नहीं हुई वरना पता चलता की उसे आकाश से ऊपर सुरक्षित रखा है। अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल जी ने आधार की सुनवाई पर जज से उसके समर्थन में कहा, आधार डाटा जो जमा किया है वो बिलकुल सुरक्षित है उसे एक इमारत कि 10 फुट मोटी दीवारों में रखा गया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, अटॉर्नी जनरल के इन बयान से ‘मेरी इंजीनियरिंग की डिग्री शर्मिंदा है।’

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :

Previous articleEk Do Teen controversy: Salman Khan throws weight behind Jacqueline Fernandez
Next articleBig relief for Lalu’s son Tej Pratap, Supreme Court closes murder case against him