उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। बता दें कि, इससे पहले मंगलवार(20 मार्च) को खबर आई थी राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
file photoराज बब्बर के इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि, ‘मैं यह साफ कर दूं, राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।’
वहीं, भविष्य में संगठन में बदलाव की बात करते हुए राज बब्बर ने कहा था कि, ‘कांग्रेस संगठन में बदलाव होने हैं, नए अध्यक्ष को जिम्मेदारी मिलेगी, मैं किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं।’
बता दें कि, इससे पहले राज बब्बर ने मंगलवार को कवि केदारनाथ सिंह की कुछ पंक्तियां ट्वीट की थीं। इसके बाद उनके इस्तीफे के कयास लगाए जाने लगे थे। राज बब्बर ने ट्वीट किया था कि, ‘अंत में मित्रो, इतना ही कहूंगा कि अंत महज एक मुहावरा है, जिसे शब्द हमेशा अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं।’
अंत में मित्रों,
इतना ही कहूंगा
कि अंत महज एक मुहावरा है
जिसे शब्द हमेशा
अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं ….उनकी ऐसी पंक्तियां उन्हें कहां हमसे दूर होने देंगी । कविवर केदारनाथ सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि pic.twitter.com/UvqkPDFImy
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) March 20, 2018
टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से नवभारत टाइम्स मेें छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राज बब्बर ने इस ट्वीट को लेकर कहा कि, ‘मेरे ट्वीट का गलत अर्थ निकाला गया। मैं कवि केदारनाथ सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा था। उनके लिए ही यह पंक्तियां लिखी थीं।’