यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से राज बब्बर ने नहीं दिया इस्तीफा

0

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। बता दें कि, इससे पहले मंगलवार(20 मार्च) को खबर आई थी राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

file photo

राज बब्बर के इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि, ‘मैं यह साफ कर दूं, राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।’

वहीं, भविष्य में संगठन में बदलाव की बात करते हुए राज बब्बर ने कहा था कि, ‘कांग्रेस संगठन में बदलाव होने हैं, नए अध्यक्ष को जिम्मेदारी मिलेगी, मैं किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं।’

बता दें कि, इससे पहले राज बब्बर ने मंगलवार को कवि केदारनाथ सिंह की कुछ पंक्तियां ट्वीट की थीं। इसके बाद उनके इस्तीफे के कयास लगाए जाने लगे थे। राज बब्बर ने ट्वीट किया था कि, ‘अंत में मित्रो, इतना ही कहूंगा कि अंत महज एक मुहावरा है, जिसे शब्द हमेशा अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं।’

टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से नवभारत टाइम्स मेें छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राज बब्बर ने इस ट्वीट को लेकर कहा कि, ‘मेरे ट्वीट का गलत अर्थ निकाला गया। मैं कवि केदारनाथ सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा था। उनके लिए ही यह पंक्तियां लिखी थीं।’

Previous articleLG blocks Delhi government’s ration delivery plan, Kejriwal fumes
Next articleगुजरात: 11 साल की रेप पीड़िता ने अस्पताल में दिया बच्ची को जन्म, 6 लोगों ने किया था रेप