अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार(21 मार्च) को एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। ख़बरों के मुताबिक, इस धमाके में अब तक करीब 25 की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 18 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
file photoअफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि आज दोपहर में अली अब्द अस्पताल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास हुए धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। ख़बर लिखे जाने तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका शिया धार्मिक स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ है। घटना के बाद से पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। बताया जा रहा है कि, आज के दिन अफगानिस्तान में नये साल का जश्न नवरोज़ (नौरोज़) होता है, जिसे पारसी लोग मनाते हैं।