कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट का पता अब बदल चुका है, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अब राहुल गांधी अपने नाम के साथ अवतरित हो गए है।
बता दें कि, अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @RahulGandhi हो चुका है। बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG के नाम से था लेकिन अब यह पता बदल चुका है। अब, अगर आप ट्विटर पर @OfficeOfRG सर्च करेंगे तो यह लिखा हुआ आएगा कि, माफ कीजिए, यह पेज मौजूद नहीं है। लेकिन जब आप ट्विटर पर @RahulGandhi सर्च करगें तो इनका ट्विटर हैंडल आपके सामने आ जाएंगा।
बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आज दिल्ली में राहुल गांधी पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित करने जा रहे हैं। महाधिवेशन की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण के साथ होगी। ख़बरों के मुताबिक, इसके बाद दोपहर में वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी महाधिवेशन को संबोधित करेंगी। लेकिन इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर भी अपना पता बदल दिया है।
बता दें कि, इस ट्विटर हैंडल पर उनकी तस्वीर लगी हुई है। राहुल ने अपैल 2015 में ट्विटर ज्वाइन किया था। ख़बर लिखे जाने तक उनके इस अकाउंट पर 6189357 फॉलोअर्स हैं।
राहुल गांधी खुद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,लालू प्रसाद यादव, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सहित 94 लोगों को फॉलो करते हैं।