कश्मीरः रविशंकर के कार्यक्रम में गूंजे भारत विरोधी और ‘आजादी’ के नारे, लोगों ने आयोजकों पर लगाया मौलवी के नाम पर श्रीश्री को बुलाने का आरोप

0

‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोर समर्थक श्रीश्री रविशंकर के शनिवार (10 मार्च) को कश्मीर में आयोजित पैगाम-ए-मोहब्बत कार्यक्रम में गुस्साई भीड़ ने भारत विरोधी और आजादी-आजादी के नारे लगाए। भीड़ ने आयोजकों पर आरोप लगाया कि मौलवी के व्याख्यान के नाम पर रविशंकर को बुलाया गया। माहौल बिगड़ने के बाद रविशंकर कार्यक्रम के बीच से ही लौट गए।

(HT Photo)

हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में रविशंकर को प्यार का पैगाम देने के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम में शोपियां, पुलवामा, बडगाम से लोग पहुंचे थे। भीड़ ने आरोप लगाया कि उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ा। इस दौरान न तो उन्हें पानी उपलब्ध कराया गया न ही भोजन की कोई व्यवस्था की गई थी।

गुस्साई भीड़ ने रविशंकर का भाषण शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया। आजादी-आजादी के नारे के बीच उन्हें बीच में ही अपना भाषण रोकना पड़ा। रविशंकर मौके से निकल गए। भीड़ ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि उनसे कहा गया था कि इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी राजदूत भी हिस्सा लेंगे। लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे लेकिन वहां कोई राजदूत नहीं पहुंचा था।

रविशंकर ने पैगाम-ए-मोहब्बत में भाषण में घाटी की आवाम से अमन और चैन की अपील की। उन्होंने लोगों से अतीत को भूलकर भविष्य के लिए सोचने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह भीड़ से बात करेंगे और उनकी नाराजगी का कारण पूछेंगे। उन्होंने कहा कि घाटी में शांति और खुशहाली के लिए केंद्र सरकार जब भी उन्हें याद करेगी वह बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।

 

Previous articleIn response to Jaya Prada’s Khilji remarks, Azam Khan calls her ‘naachne waali’
Next articleCBI withdraws 20 officers from its Vyapam team