हार्दिक पटेल बोले- राहुल गांधी से मुलाकात की होती तो BJP गुजरात चुनाव नहीं जीत पाती

0

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार (10 मार्च) को कहा कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करना एक भूल थी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मुलाकात राहुल से होती, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में सत्ता में नहीं आ पाती और कांग्रेस को बहुमत मिलता।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रहा हूं। मैं राहुल गांधी से नहीं मिला। यदि मैं ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और( शिवसेना अध्यक्ष) उद्धव ठाकरे से खुलेआम मिल सकता हूं, तो राहुल गांधी से मिलने मे कोई दिक्कत नहीं थी।

उन्होंने कहा कि यह भूल थी। यदि मैं उनसे मिला होता तो बीजेपी 99 नहीं 79 सीटें जीतती। हार्दिक ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे, तब हमने भी उन्हें वोट दिया था। हमने सोचा था कि इस देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस देश के किसानों को अपनी उपज का उचित दाम मिलेगा, लेकिन ये चीजें नहीं हुईं।

गौरतलब है कि दिसंबर 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 में से 99 सीटें मिली थीं और वह अपनी सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हुई थी। वहीं, हफ्तों की खींचतान के बाद हार्दिक ने कांग्रेस को चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की थी।

Previous articleराहुल गांधी ने बताया, अगर वह प्रधानमंत्री होते तो नोटबंदी को कैसे लागू करते
Next articleIn response to Jaya Prada’s Khilji remarks, Azam Khan calls her ‘naachne waali’