केरल की यह हिजाब पहनी बॉडी बिल्डर बनी इंटरनेट सनसनी

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर केरल की एक महिला चर्चा में बनी हुई है, जिसकी वजह जानकर आप भी चौक जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया में चर्चा में बनी यह महिला हिजाब पहनकर बॉडीबिल्डिंग करती हैं और उसने हाल ही में केरल के कोच्चि में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता जीती है, जिसकी हर कोई जमकर तारिफ कर रहा है।

Photo:

23 वर्षीय बॉडी बिल्डर मजीजिया भानू मजीजिया कोझीकोड में मेडिकल की स्टूडेंट हैं, वो पॉवर लिफ्टिंग में कई मेडल जीत चुकी हैं। 25 फरवरी को मिस्टर केरल कॉन्टेस्ट हुआ, जिसमें मजीजिया ने बेस्ट वूमन फिटनेस फिजीक का टाइटल जीता। वहीं, प्रतियोगिता जितने के बाद उन्होंने कहा कि, मैं पूरी तरह से हैरान हूं कि मैंने बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटीशन जीता है।

photo- ndtv

एनडीटीवी से बात करते हुए 23 वर्षीय बॉडी बिल्डर मजीजिया ने बताया कि, ‘मैं बॉडीबिल्डिंग में अचनाक आई, मैरे मंगेतर प्रोत्साहिन दिया। लेकिन मैं हिचकिचा रही थी, क्योंकि मुझे अपनी बॉडी एक्सपोज करनी पड़ती। लेकिन मेरे मंगेतर ने कुछ तस्वीरें दिखाईं जिसमें मिस्र की मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहने बॉडीबिल्डिंग कर रही हैं, मैंने सोचा मैं भी ये कर सकती हूं।’

साथ ही मजीजिया ने हंसते हुए कहा कि, ‘मैं हिजाब में खुश हूं और मैं जो चाहूं वो कर सकती हूं, मैं अपने माता-पिता की आभारी हूं कि वो मेरे साथ खड़े रहे और मेरे मंगेतर ने पूरा साथ दिया।

photo- ndtv

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मजीजिया के जिम ट्रेनर शामाज ने कहा कि, ‘वो बिल्कुल लड़कों की तरह ट्रेनिंग करती हैं, वो पूरी महनत करती हैं। ये कोई आम बात नहीं है कि कोई महिला हिजाब में जिम ट्रेनिंग करे, वो कई परेशानियों से लड़कर यहां पहुंची हैं।’

प्रतियाेगिता में काले रंग के कपड़ों में एक स्कार्फ पहने हुए भानू ने अपने अद्वितीय शरीर को अनिवार्य चार आसन के माध्यम से प्रदर्शित किया और बिना अतिरिक्त समय लिए जजों को प्रभावित कर फाइनल राउंड के लिए चुनी गई। बता दें कि, अब सोशल मीडिया पर मजीजिया लोग खूब तारिफ कर रहें है।

Photo: Hindustan Times

 

Previous articleKerala’s Hijabi bodybuilder is a new internet sensation
Next articleताजमहल और जामा मस्जिद पर RSS विचारक का ज्ञान सुन लोटपोट हुए लोग, सिर पकड़कर बैठ गए एंकर