बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 55 साल की अभिनेत्री दुबई में पति बोनी कपूर और बेटी ख़ुशी के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई हुई थीं। शनिवार आधी रात के बाद फिल्म इंडस्ट्री को जब इस दुखद खबर का पता चला तो फिल्म इंडस्ट्री सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। तो जानिए बॉलिवुड से लेकर देश ने तमाम नेताओं ने श्रीदेवी के निधन पर क्या कहा?
फाइल फोटो- बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवीराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि, “फिल्म स्टार श्रीदेवी की मौत से दुखी हूं। वह लाखों फैंस का दिल तोड़ कर गई हैं। उनकी लम्हे और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्में दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं। उनके परिजनों और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।”
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 25, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एक्ट्रेस श्री देवी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है। वह फिल्म जगत की बहुत ही वरिष्ठ कलाकार थीं। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में बहुत अच्छा काम किया, अच्छे-अच्छे रोल किए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भारत की फेवरिट अभिनेत्री श्रीदेवी के अकस्मात निधन की खबर से हैरान हूं। श्रीदेवी बेहद प्रतिभाशाली और वर्सेटाइल अभिनेत्री थीं जिनका काम विभिन्न विधाओं और भाषाओं में फैला था। उनके परिवार के संग मेरी सहानुभूति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’
Shocked to hear about the sudden and untimely death of one of India’s favourite actress, Sridevi.
Sridevi was an incredibly talented and versatile actress whose vast body of work spanned a range of genres and languages.
My condolences to her family. May her soul rest in peace.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 25, 2018
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘श्री देवी के अचानक निधन से मैं गहरे सदमे में हूं। अंदाजा नहीं लगा सकती कि इतनी खुशमिजाज शख्सियत, एक शानदार अभिनेत्री अब नहीं रही। वह इंडस्ट्री में ऐसा खालीपन छोड़ गई हैं जो हैं कभी भरा नहीं जा सकेगा। बोनी मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैंने उनकी बेटियों को बड़ा होते देखा है। मेरी प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं।’
Sridevi’s sudden passing away has left me in deep shock. Can’t imagine how such a bubbly person, a wonderful actor, is no more.She has left a void in the industry that cannot be filled. Boney is a good friend & I’ve seen their daughters grow up. My prayers are with the family?
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 25, 2018
Sridevi – a powerhouse of acting , a long journey embellished with success comes to a sudden end. My condolences to her loved ones and fans.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 25, 2018
Anguished to learn of the sudden demise of veteran film actor Sridevi. She had a long & successful career in the film industry with several remarkable performances. Her demise is a big loss to the film industry. My thoughts are with her family & fans. May her soul rest in peace.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 25, 2018