छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने दो लोगों को दो सौ रूपए के 190 नकली नोट रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
प्रतिकात्मक फोटोन्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शुक्रवार (23 फरवरी) को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले की फरसाबहार थाने की पुलिस ने नकली नोट चलाने के लिए बाजार में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो सौ रूपए के 190 नकली नोट जब्त किये हैं।
ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसइकिल पर सवार होकर नकली नोट चलाने के लिए बाजार में घूम रहे हैं इसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पुलिस ग्राहक बनकर आरोपियों के करीब पहुंची और मौका देखकर दोनों को गिरफतार कर उनसे नकली नोट जब्त कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओंकार यादव(29) सरगुजा जिले का तथा सुरेश श्रीवास(24) जशपुर जिले का निवासी है।
ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ओडिशा से नकली नोट लेकर आए थे तथा यहां चलाने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वह नकली नोट को आधी कीमत पर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ़ रहे थे।