रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और बेटा राहुल गिरफ्तार, बैंकों से Rs 3700 करोड़ के गबन का आरोप

0
सीबीआई ने रोटोमैक लोन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार (22 फरवरी) को किंग ऑफ पेन के नाम से मशहूर उद्योगपति और रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया। राजधानी दिल्ली में चार दिन की पूछताछ के बाद सीबीआई इन दोनों को गिरफ्तार किया है।
कोठारी पर सात बैंकों के कथित तौर पर 3,695 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है। ये दोनों रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर में है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में हुई 11,300 करोड़ रुपये की सनसनीखेज धोखाधड़ी के मामले के सामने आने के बाद बड़े पैमाने पर बैंकिंग धोखाधड़ी का यह दूसरा मामला है। पहले ऐसी अफवाह फैली थी कि नीरव मोदी की तरह कोठारी भी कई बैंकों से लोन लेकर देश से भाग गए हैं।
हालांकि बाद में विक्रम कोठारी ने मीडिया के सामने आकर अपने बारे में उड़ रही अटकलों का खंडन किया था। क्या है पूरा मामला? दरअसल, रोटोमैक ब्रांड नाम से कलम बनाने वाली कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे पर बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सात बैंकों को 3,695 करोड़ की चपत लगाने का आरोप है। एजेंसियों ने पिछले दिनों कोठारी, उनकी पत्नी साधना कोठारी, बेटे राहुल कोठारी और कई बैंक अधिकारियों से पूछताछ की थी। इस मामले में कई और बैंक अफसरों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई के अलावा इस मामले में ईडी ने भी मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई के अनुसार इस मामले में बैंक आफ बड़ौदा (456.53 करोड़ रुपये), बैंक आफ इंडिया (754.77 करोड़ रुपये), बैंक आफ महाराष्ट्र (49.82 करोड़ रुपये), इलाहबाद बैंक (330.68 करोड़ रुपये), ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स (97.47 करोड़ रुपये), इंडियन ओवरसीज बैंक (771.07 करोड़ रुपये) तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया (458.95 करोड़ रुपये) ने कर्ज दे रखे हैं।
आरोप है कि रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विक्रम कोठारी सहित अन्य आरोपियों ने सातों बैंकों से प्राप्त 2,919 करोड़ रुपये के लोन की हेराफेरी की है। वहीं इन राशि पर पर ब्याज समेत कुल बकाया राशि 3,695 करोड़ रुपये है। आरोप है कि कंपनी ने बैंकों का ना तो ऋण वापस किया और ना ही उस पर लगे ब्याज का भुगतान किया। रोटोमैक कंपनी के प्रमोटर विक्रम कोठारी ने 2008 से 2013 के बीच पब्लिक सेक्टर के बैंकों की मदद ली।
सीबीआई ने बैंक आफ बड़ौदा से कानपुर की रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लि., उसके निदेशक विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी साधना कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी तथा अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है।
Previous articleVictory for The Caravan as Delhi High Court sets aside gag order granted to Arindam Chaudhuri in Rs 50 crore defamation case
Next articlePNB महाघोटाला: नीरव मोदी ने पहले कर्ज चुकाने से इनकार किया, अब ईडी के समन पर नहीं हुआ पेश, कहा- फुर्सत नहीं है