केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बॉलीवुड से की पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग, कहा- ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के गाने से हटाओ राहत फतेह अली खान की आवाज

0

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और पूर्व सिंगर बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि राष्ट्रीय जिम्मेदारी निभाते हुए बॉलीवुड को पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर देना चाहिए। क्योंकि पाकिस्तानी नागरिकता ही उनका एकमात्र अपराध है। साथ ही सुप्रियो ने फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के निर्माताओं से इसके गाने से पाकिस्तानी गायक राहत अली खान की आवाज हटाने को कहा है।

फाइल फोटो: Indian Express

आपको बतां दें कि अभिनेता सलमान खान ने फिल्म “टाइगर जिंदा है’ के दिल दियां गल्ला गाने से भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज हटवाकर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम से गाना गवाया था। अब इस बात की चर्चा है कि ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में भी ऐसा हो रहा है।

जनसत्ता के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार (17 फरवरी) को कहा कि, “मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तो हम सीमा पार टैलेंट क्यों ढूंढ रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि एफएम पर पाकिस्तानी गायकों के गाने चलें और समाचार चैनलों पर पाकिस्तानी हमले में शहीद जवानों के।’

उन्होंने कहा कि, “मुझे आतिफ असलम या राहत से कोई परेशानी नहीं है। परेशानी है उनकी नागरिकता से। बॉलीवुड दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व करता है। पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दुनियाभर में पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का विरोध करना चाहिए। बॉलीवुड से शोहरत पाने वाले किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने भारत में हमलों को लेकर अपने देश की निंदा नहीं की है।’

 

 

Previous articleVIDEO: शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मतदाताओं को दी सरेआम धमकी, बोलीं- ‘पंजे को वोट दोगे तो नहीं मिलेगा चूल्हा, कमल को देंगे तक आपके पास आएगी योजना’
Next articleगुजरात दलित आत्मदाह मामला: परिजनों से मिलने पहुंचे BJP विधायक को नाराज लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, MLA ने भागकर बचाई जान, वीडियो वायरल