भारतीय मूल की इंदिरा नूई ICC बोर्ड की पहली महिला स्वतंत्र निदेशक बनी

0

पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया। नूई जून 2018 में बोर्ड से जुड़ेंगी। इंदिरा नूई बिजनस की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं और उन्हें दुनिया की टॉप प्रभावशाली महिलाओं में गिना जाता है।

फाइल फोटो- इंदिरा नूई

नवभारतटाइम्स.कॉम की ख़बर के मुताबिक, इंदिरा नूई ने शुक्रवार को आईसीसी की एक प्रेस रिलीज में कहा कि, ‘मैं क्रिकेट को प्यार करती हूं। मैंने अपने कॉलेज के दिनों में क्रिकेट खेला है और इससे बहुत कुछ सीखा है। इस भूमिका के लिए आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला बनकर मैं रोमांचित हूं। बोर्ड, आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है।’

इस अवसर पर आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, ‘एक और स्वतंत्र निदेशक और वह भी महिला को नियुक्त करना देश के संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम है।’

नवभारतटाइम्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शशांक मनोहर ने आगे कहा कि, ‘हमने इस पद के उपयुक्त उम्मीदवार के लिए दुनियाभर में तालाश की। इसके लिए क्रिकेट प्रेमी होना, कमर्शल सेक्टर का अनुभवी होना और आईसीसी या किसी भी सरकारी संगठन के साथ नहीं जुड़े होने की शर्त रखी गई थी। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंदिरा को हमने ऐसे ही उम्मीदवार को तौर पर चुना है। हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।’

Previous articleआंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 5 मार्च तक स्थगित
Next articleProtest in Kolkata after dance teacher found sexually abusing Class 2 student