बीजेपी सांसद ने कहा, मोदी जी कितने ही सपने देख लें, योजनाएं धरातल पर उतरे बिना नहीं मिलेगा फायदा

0

मध्य प्रदेश के मुरैना से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद अनूप मिश्रा ने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी की कमी बताते हुए बुधवार को कहा कि पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ आम जनता को तभी मिल पाएगा जब योजनाएं धरातल पर आएंगी।

फाइल फोटो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि, ‘अगर जवाबदेही तय नहीं होगी तो मोदी जी कितने ही सपने देख लें, सरकार के मंत्री बहुत अच्छी योजनाएं लाएं। लेकिन धरातल पर अगर योजनाएं नहीं उतरेंगी तो आम जनता को उनका फायदा नहीं मिल पाएगा, हर योजना के साथ जवाबदेही निर्धारित करने का काम होना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि एमपीलैड का पैसा तीन साल तक जारी नहीं हो रहा, इसकी जवाबदेही किसके ऊपर आएगी। इससे पहले उन्होंने देश में योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर अपने पूरक प्रश्न में कहा कि हमारी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लेकिन कई प्रदेशों में और कई जिलों में इन योजनाओं के क्रियान्वयन की धीमी गति की वजह से आम जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ख़बर के मुताबिक, उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना श्योपर का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में 703 ग्राम पंचायतों में अभी तक केवल 133 खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बन पाई हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं पर निगरानी जरूरी है जिससे जनता को लाभ मिल सके।

योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने उत्तर में कहा कि सरकार के मंत्रालय जवाबदेही तय करने के लिए ही अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करते हैं, जवाबदेही तय होती है तभी मूल्यांकन होता है। योजनाओं की निगरानी के तीन स्तरीय प्रावधान हैं, मूल्यांकन किया जाता है और खामियां पाये जाने पर उन्हें दुरुस्त किया जाता है।

 

Previous articleIIT मद्रास में कैंसर को लेकर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव के चीफ गेस्ट बनने से नाराज अमेरिकी स्पॉन्सर ने किया किनारा
Next articleअब ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करवाना होगा जरूरी, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी