BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के तीखे बोल पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने साधा निशाना, कहा- ‘तीन तलाक देकर खुद छोड़ दीजिए बीजेपी’

0

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद व अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा है। राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर ली गई उनकी तीन तलाक वाली चुटकी पर बाबुल सुप्रियो ने जवाब दिया है।

फाइल फोटो- केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो

शत्रुघ्न सिन्हा पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार(3 फरवरी) को कहा कि, ‘शत्रुघ्न सिन्हा को बोलता हूं कि आपको इतनी नफरत है तो क्यों रोज आकर संसद में बैठेते हैं? क्यों ऐसे हालात पैदा करते हैं कि दूसरों को बोलना पड़े-खामोश। ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए। आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए बीजेपी।’

दरअसल, अभी हाल ही राजस्‍थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका लगा है, सभी सीटों पर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। राज्य में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए तीनों सीटों पर कब्जा जमा लिया है। इसी पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी पर तंज कसते हुए कहा था कि, राजस्थान बीजेपी को तीन तलाक देने वाला पहला राज्य बन गया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के लिए ब्रेकिंग न्यूज़- बीजेपी को तीन तलाक देने वाला पहला राज्य बन गया है राजस्थान। अजमेर- तलाक, अलवर- तलाक, मांडलगढ़- तलाक। हमारे विरोधियों ने अच्छे मार्जिन से इस चुनाव को जीता है, हमारी पार्टी को जोरदार झटका दिया है।’

साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि, ‘देर आए दुरुस्त आए, नहीं तो यह विनाशकारी नतीजे टाटा-बाए-बाए नतीजे भी हो सकते थे या हो जाएंगे। जाग जाओ बीजेपी, जय हिंद।’

बता दें कि, शत्रुघ्न सिन्हा कई मुद्दों पर पार्टी और पीएम मोदी की आलोचना करते रहें है। नवंबर में ही उन्होंने पीएम मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा था।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और जदयू के बागी नेता शरद यादव सहित विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘यदि एक वकील वित्त मंत्री बन सकता है, एक टीवी सेलेब्रिटी मानव संसाधन विकास मंत्री बन सकती है और एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है… फिर मैं इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोल सकता?’

 

Previous articleहैदराबाद: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बीजेपी विधायक टी. राजा के खिलाफ केस दर्ज
Next articleUnhappy with I&B ministry, Mukesh Khanna resigns as children’s film society chief