BJP सांसद ने राज्यसभा में बताएं गोमूत्र के फायदे, कहा- 10 सालों से मैं खुद पी रहा हूं

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार (2 फरवरी) को राज्यसभा में गौ सरंक्षण बिल-2017 पेश किया, जिस पर कई देर तक चर्चा हुई। इस दौरान एक बीजेपी सांसद ने तो गोमूत्र के कई सारे फायदे भी बता दिए।

प्रतिकात्मक फोटो

जनसत्ता.कॉम की ख़बर के मुताबिक, चर्चा के दौरान बीजेपी के एक सांसद ने कहा कि गाय के मूत्र में औषधीय गुण हैं और इससे कैंसर का इलाज हो सकता है। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को विचार करना चाहिए कि जिन देशों में बीफ खाया जाता है, उनसे अपने राजनयिक संबंध नहीं रखे।

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात से बीजेपी के सांसद शंकरभाई वेगड़ ने राज्यसभा में कहा कि गोमूत्र के सेवन ने 76 साल की उम्र में ना सिर्फ उन्हें तंदरुस्त रखा है बल्कि इसके इस्तेमाल से उनके पिता का कैंसर भी ठीक हो गया। वेगड़ ने कहा, ’10 सालों से मैं गोमूत्र पी रहा हूं, मैं गोमूत्र की 10 मिलीलीटर मात्रा को गुनगुने पानी में मिलाता और पीता हूं इसके बाद दोपहर तक कुछ नहीं खाता हूं, मैं अब 76 साल का हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है, मैं इसका जीता-जागता उदाहरण हूं।’

रिपोर्ट के मुताबिक, आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी को कैंसर की बीमारी है और वह प्रांरभिक अवस्था जैसे कि स्टेज वन या स्टेज टू में है तो गोमूत्र के सेवन से ठीक हो सकता है और उन्होंने अपने पिता को ठीक होते हुए भी देखा है।

जनसत्ता.काम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सपा नेता जावेद अली खान ने गाय को तत्काल राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की। गायों के साथ दुर्व्यवहार होने की चर्चा करते हुए उन्होंने मांग की कि यह जांच होनी चाहिए कि कोई गाय, मांस के व्यापारी के पास कैसे पहुंची। जावेद अली खान ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम ने दुनिया के कई नेताओं को गले लगाया, जिनमें अमेरिका के राष्ट्रपति, इजरायल के प्रधानमंत्री शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जावेद अली खान ने कहा कि, ‘सरकार को इन देशों से संबंध समाप्त करने लेने चाहिए क्योंकि ये देश बीफ का इस्तेमाल करते हैं, हमें इजरायल और अमेरिका को चेतावनी देनी चाहिए कि यदि आप हमसे प्यार करते हैं तो हमारी संस्कृति से भी प्यार करें, हमें अमेरिका से दोस्ती क्यों रखनी चाहिए? यदि आप बीफ खाते हैं तो हमारे दुश्मन हैं, यदि आप बीफ का व्यापार करते हैं तो आप हमारे दुश्मन हैं।’

Previous articleउत्तर प्रदेश: कासगंज हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
Next articleCongratulations pour in for India’s new World Cup champions, BCCI announces cash rewards