कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जैकट को लेकर इस समय देश की दोनों बड़ी बड़ी पार्टियों में हंगामा मचा हुआ। जहां एक तरफ बीजेपी ने इसे 70 हजार रुपये की जैकेट पहनने की बात कहकर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि ऑनलाइन साइट्स पर यह जैकेट 700 रुपये में मिल जाएगी।
वहीं अब इस जैकेट विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव करने के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उतर पड़े। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘क्या जब राहुल गांधी जैकेट खरीद रहे थे तो सवाल करने वालों ने बिल देखा था? साथ ही सिद्ध ने कहा कि, राहुल भाई जैसी सादी जिंदगी जीने वाला इंसान उन्होंने नहीं देखा। जबकि वो इतने अहम पद पर हैं।’
Did they went to see the bill when Rahul Gandhi was buying the jacket?How do they know? I have never seen a man like Rahul Bhai who lives such a simple life while sitting on such important post: Navjot Singh Sidhu on Rahul Gandhi allegedly wearing jacket of Rs 70,000 in #Shillong pic.twitter.com/KG06le4KV2
— ANI (@ANI) January 31, 2018
बता दें कि, इससे पहले बुधवार(31 जनवरी) को कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा था कि सूट-बूट वाली सरकार ऐसे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर वही जैकेट 700 रुपये में मिल सकता है।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रेणुका चौधरी ने कहा था कि, ‘ऐसे आरोपों पर समझ नहीं आता कि हंसा जाए या फिर रोया जाए। बीजेपी के लोग राहुल गांधी को देखकर हताश हो चुके हैं। ये लोग क्या काम करते हैं? क्या ये बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर चीजों के दाम चेक करते रहते हैं। ऐसी ही जैकेट 700 रुपए में मिल सकती है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो मैं उन्हें तोहफे में एक भेज सकती हूं।’
साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘यह आलोचना ऐसी सरकार के लोगों की तरफ से आ रही है जो अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरे सूट पर अपना नाम लिखवाकर पहनते हैं।’
देखिए वीडियो :
#WATCH Congress' Renuka Chowdhury reacts to BJP's allegation stating that Rahul Gandhi wore a jacket worth Rs.70,000, laughs and says, 'I can show you the same jacket for Rs 700.' pic.twitter.com/8JHCrHbw4B
— ANI (@ANI) January 31, 2018
गौरतलब है कि, राहुल गांधी ने मेघालय में एक रॉक शो के दौरान वुलन जैकेट पहनी थी। बीजेपी ने राहुल गांधी के ‘सूट-बूट की सरकार’ पर पलटवार करते हुए उनपर 70,000 की जैकेट पहने का आरोप लगाया है। बीजेपी के मुताबिक, ये जैकेट ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड बरबरी की है।
बीजेपी की मेघालय यूनिट ने एक ट्वीट कर कहा था कि, ‘तो राहुल गांधी जी व्यापक भ्रष्टाचार द्वारा मेघालय के सरकारी खजाने को चूसने के बाद ब्लैक मनी से सूट-बूट की सरकार? हमारे दुखों पर गाना गाने की बजाय, आप मेघालय की अपनी नकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे सकते थे। आपकी उदासीनता हमारा मजाक उड़ाती है।’
So @OfficeOfRG , soot(pun intended!)-boot ki sarkar with ‘black’ money fleeced from Meghalayan State exchequer by rampant corruption? Instead of singing away our woes, you could have given a report card of your inefficient govt in Meghalaya! Your indifference mocks us! pic.twitter.com/sRvj5eoyRb
— BJP Meghalaya (@BJP4Meghalaya) January 30, 2018
बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर मेघालय गए हुए थे। गौरतलब है कि, 27 फरवरी को मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने के लिए राहुल गांधी मंगलवार(30 जनवरी) को दिल्ली से गुवाहाटी की फ्लाइट पकड़ रवाना हुए है।