25 जनवरी को रिलीज हुई मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ को देखने के बाद अब सभी दर्शक अपनी-अपनी राय देने में लगे हुए हैं। रिलीज के बाद भी इस फिल्म पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग फिल्म की वजह से राजपूत समुदाय का अपमान होने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन और हिंसा पर उतारू हैं। वहीं, बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें फिल्म का कंटेंट कुछ खास पसंद नहीं आया है।बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ‘पद्मावत’ देखने के बाद बेहद तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “फिल्म देखने के बाद मैं खुद को योनि मात्र महसूस कर रही हूं।” उन्हें लगता है कि इस फिल्म ने यह सवाल उठाया है कि विधवा, दुष्कर्म पीड़िता, युवती, वृद्धा, गर्भवती या किसी किशोरी को जीने का अधिकार है या नहीं। शनिवार रात ‘द वायर’ पर प्रकाशित अपने ओपन लेटर में स्वरा ने फिल्म में ‘सती’ और ‘जौहर’ जैसे आत्म बलिदान के रिवाजों के महिमामंडन की निंदा की।
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, फिल्म की कहानी नारी की अस्मिता को लेकर जो संदेश दे रही है, उस ओर इशारा करते हुए स्वरा ने लिखा है, “आपकी महान रचना के अंत में मुझे यही लगा। मुझे लगा कि मैं एक योनि हूं। मुझे लगा कि मैं योनि तक सीमित होकर रह गई हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे ऐसा लगा कि महिलाओं और महिला आंदोलनों को वर्षो बाद जो सभी छोटी उपलब्धियां, जैसे मतदान का अधिकार, संपत्ति का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, ‘समान काम समान वेतन’ का अधिकार, मातृत्व अवकाश, विशाखा आदेश का मामला, बच्चा गोद लेने का अधिकार मिले। सभी तर्कहीन थे, क्योंकि हम मूल प्रश्न पर लौट आए।”
I loved the performances by all the actors in #Padmaavat – The film is seductive in its grandeur, scale, beauty, power of its actors’s performances, music, design, vision… and therein lies the problem! Some thoughts.. sorry abt the length ???https://t.co/0hYnvlAvAD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 27, 2018
स्वरा ने फिल्म के आखिरी सीन को बहुत ज्यादा असहज बताया, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (रानी पद्मावती) कुछ महिलाओं के साथ जौहर कर रही थीं। पुरुषवादी नानसिकता पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि, “महिलाएं चलती-फिरती योनि मात्र नहीं हैं। हां, उनके पास योनि है, लेकिन उनके पास उससे भी ज्यादा बहुत कुछ है। उनकी पूरी जिंदगी योनि पर ही ध्यान केंद्रित करने, उस पर नियंत्रण करने, उसकी रक्षा करने और उसे पवित्र बनाए रखने के लिए नहीं है।”
दकियानूसी सोच पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि, “अच्छा होता अगर योनि सम्मानित होती। लेकिन दुर्भाग्यवश अगर वह पवित्र नहीं रही तो उसके बाद महिला जीवित नहीं रह सकती, क्योंकि एक अन्य पुरुष ने बिना उसकी सहमति के उसकी योनि का अपमान किया है।” बता दें कि फिल्म के आखिर में रानी पद्मावती खुद को इज्जत की रक्षा के लिए जौहर कर लेती हैं।
अब खुद हो गईं ट्रोल
स्वरा का यह लेटर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि लेटर सामने आने के बाद अब ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस बीच स्वरा का यह लंबा लेख अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति को पसंद नहीं आया। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने स्वरा को उनके इस पत्र का जवाब दिया है।
सुचित्रा ने ट्वीटर पर लिखा, ‘फनी..जो एक्ट्रेस डांसर/वैश्या का किरदार निभा चुकी हो वह ये फिल्म देखने के बाद खुद को योनि मात्र मेहसूस कर रही हैं। क्या स्टैंडर्ड है ये…।’ वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पद्मावत पर ये नारीवादी बहस क्या बेवकूफी भरी नहीं है? यह महिलाओं की एक कहानी भर है, भगवान के लिए इसे ‘जौहर’ की वकालत न समझें। अपने मतलब के लिए कोई और मुद्दा उठाएं, जो ऐतिहासिक कहानी न होकर वास्तव में हो।
Funny that an actress who can play an erotic dancer/ prostitute with such elan should feel like a vagina after watching a story of a pious queen . What standards are these …tch tch
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) January 28, 2018
Arent these feminist debates on #Padmaavat rather dumb?. Its a story ladies – not an advocacy of Jauhar for gods sake. Find another battle for ur cause- a real one at all. Not historical fiction
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) January 28, 2018
सुचित्रा के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद स्वरा ने भी पलटवार किया है। स्वरा लिखती हैं, ‘फनी… लोग इस चीज को भुला नहीं पा रहे कि एक औरत ने योनि शब्दा का इस्तेमाल कर लिया। यह हास्यास्पद है कि 2440 शब्दों के आर्टिकल में इन्हें मात्र योनि शब्द ही दिखा और याद रहा।‘
Funny that people cannot get over the fact that a woman said Vagina! Funny that in a 2440 word article making fairly comprehensible arguments they only remember the word Vagina!!! ? So… Vagina vagina vagina vagina vagina vagina……………vagina vagina VAGINA!!!!! https://t.co/pVh7rskZHL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 28, 2018
यह ओपन लेटर लिखने की वजह से स्वरा भास्कर ट्रोलिंग का शिकार भी हुईं हैं। सुचित्रा के अलावा कई और सोशल मीडिया यूजर्स स्वरा को ट्रोल कर रहे हैं। देखिए, कुछ चुनिंदा ट्वीट्स:-
Dear Swara, if Rajput women wouldn’t have done Johar then Khilji’s army would have indeed reduced them to vagina. Padmavati is a tale of how rajput women refused to be mere vagina. Pathetic attempt to hog some limelight. https://t.co/gxHNwkaOW2
— Sumit kadel (@SumitkadeI) January 28, 2018
Super saddened to read your views about #Padmaavat! And more surprised as you know the movie craft yourself!
A difference of opinion is one thing but with your views you’ve belittled the entire women community!
OR
Can we say some ‘jealousy in the air for #SwaraBhaskar?’— Priyanka Shukla (@Starseed_Me) January 28, 2018
1 An Open Letter To Swara:
Dear Swara, This story dates back to about 700 years ago when women were confined to their homes, without much sense of the outside world..no phones, no internet, no means of communication with anybody. Once married, they no longer went to their parents— Rupali Pant | रूपाली पंत | ਰੂਪਾਲੀ ਪਂਤ ?? (@KrazyGal92) January 28, 2018
Poor Bhansali. If he does not follow history then there is Karni Sena and if he follows history then there is @ReallySwara ??
— Gaurav Joshi (@gauravjoshi) January 27, 2018
Then, why did you do Raanjhana in which stalking was glorified ?
Let a movie be a movie only and not make it a platform for judging socio-political inclinations.— Ashish (@ashish_2wts) January 28, 2018
@ReallySwara thank you for the BOMB article…. Really needed this. I interviewed you once for #nilbateysannata #powertou https://t.co/jCIc1hPqBh
— Ashish Kumar Singh (@vjashcap) January 28, 2018
I am not surprised that Suchitra doesn't understand 'acting'. She never did. ???? https://t.co/EkkRZ9b0OT
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) January 29, 2018
Funny that you think a ‘prostitute’ doesn’t have a right to feeling like a whole human being and not a vagina. These are basic, human standards that you should very well be aware of. Fairly sure you can try to have a smidge more nuance in your life, Suchitra. https://t.co/pxwrZ5VhA0
— harnidh.eth (@chiaseedpuddin) January 28, 2018
Funny that you think a ‘prostitute’ doesn’t have a right to feeling like a whole human being and not a vagina. These are basic, human standards that you should very well be aware of. Fairly sure you can try to have a smidge more nuance in your life, Suchitra. https://t.co/pxwrZ5VhA0
— harnidh.eth (@chiaseedpuddin) January 28, 2018
The concept of CONSENT is alien to a lot of women too, it seems. @suchitrak seems to have a long way to go. There is zero "pious" in committing suicide over being violated. If anything, it screams insufficient support to victim to cope with trauma. https://t.co/7jGLnDBGjn
— Vidyut (@Vidyut) January 29, 2018
बता दें कि भले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज से पहले भारी विरोध झेलने पड़े हों। लेकिन जैसे ही यह फिल्म सिनेमाघरों में उतरीं, वैसे ही दर्शक अपने पसंदीदा कलाकारों दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को देखने नजदीकी थिएटर्स पहुंच गए। देखते ही देखते फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, ‘पद्मावत’ ने अपने पहले वीकएंड पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेते हुए 115 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन कर डाला है।’