पद्मावत विवाद, कॉमेडियन वरुण ग्रोवर, तोता हिरामन और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

0

वरुण ग्रोवर देश के चंद नामी हास्य कलाकारों में गिने जाते हैं, ज्वलनशील मुद्दों पर उनका कटाक्ष बस सुनते और देखते ही बनता है। यही वजह है कि वरुण ने बहुत ही कम समय में अपने लिए इतना बड़ा मक़ाम हासिल कर लिया है और कॉमेडी की दुनिया में आज उनके आस पास भी कोई नहीं है।

अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर भी एक कॉमेडी कर डाली और रानी पद्मावती का जिस तरह से उन्होंने क़िस्सा बयान किया वो आप को हंसा हंसा कर लोट पोट कर देगा।

अपनी इस कॉमेडी में उन्होंने सारे विवाद केलिए हिरामन नामी तोते को ज़िम्मेदार ठहराया और साथ ही साथ भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह को भी अपनी कॉमेडी का हिस्सा बना डाला।

उनके इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 22 लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं।

 

Previous articleTale of Padmavat told by Varun Grover with a reference to Amit Shah will leave you in splits
Next articleमहाराष्ट्र: यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 13 लोगों की मौत, कई घायल