मध्य प्रदेश: शिवराज के मंत्री पर 33 करोड़ रुपये का बकाया, बैंक ने अखबार में छपवाया विज्ञापन

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ एक बैंक ने 33 करोड़ से ज्यादा की वसूली का विज्ञापन अखबारों में छपवा दिया है। बता दें कि, सुरेंद्र पटवा वहीं मंत्री है जिन्हें कुछ दिनों पहले चेक बाउंस होने के मामले में कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ा था।

फाइल फोटो- शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र पटवा

न्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, यह पूरा मामला बैंक ऑफ बड़ौदा से लिए गए उस लोन से जुड़ा हुआ है जिसे मंत्री जी नहीं चुका पाए है। मंत्री जी को लोन न चुकाए जाने पर पहले नोटिस दिए गए और जब नोटिस का जवाब समय पर नहीं आया तो बैंक ने अखबार में विज्ञापन छपवा दिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सार्वजनिक रूप से अखबारों में इश्तिहार के जरिए लोगों को सूचित किया है कि सुरेंद्र पटवा पर 33 करोड़ से ज्यादा की देनदारी बकाया है। जिस संपत्ति पर उन्होंने लोन लिया था वो तब तक नहीं बेची जा सकती जब तक की बैंक को लोन ब्याज समेत अदा नहीं कर दिया जाता।

न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री सुरेंद्र पटवा और उनके परिवार के सदस्यों मोनिका पटवा, भरत पटवा, महेंद्र पटवा, फूलुंवर बाई पटवा की संपत्ति बैंक के पास गिरवी हैं। इश्तेहार में आम लोगों को इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त न करने के सिलसिले में आगाह किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ही नहीं सुरेंद्र पटवा से वसूली के लिए आम लोग भी सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही 12 लाख रुपए के तीन चेक बाउंस होने के मामले में उन्हें कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ा था। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें समंस जारी करते हुए पेश होने के आदेश दिए हैं।

 

Previous articleशिवपाल यादव के सामने कुमार विश्‍वास का छलका दर्द, बोले- ‘हम दोनों अपनी-अपनी पार्टी के आडवाणी हो गए हैं’
Next article20 AAP MLAs’ disqualification: High Court tells EC not to issue notification for bypolls