VIDEO: नोएडा के सबसे पॉश सोसाइटी में गायों और सांडों के घुसने से मची अफरातफरी

0

नोएडा के सबसे पॉश इलाकों में से एक सैक्टर 93 में स्थित एक आवासीय सोसाइटी में बुधवार (24 जनवरी) सुबह उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब गायों और सांडों का एक समूह सोसाइटी के अंदर दाखिल हो गई। सुरक्षाकर्मियों द्वारा करीब आधे घंटे तक मशक्कत करने के बाद गायों और सांडों को सोसाइटी से बाहर निकालने में सफलता मिली।

Previous articleFodder scam: Lalu Yadav and Jagannath Mishra found guilty in Chaibasa Treasury case
Next articleमध्य प्रदेश: BJP युवा मोर्चा ने अपनी पत्रिका में नेहरू को बताया ‘सत्ता का लालची’, कांग्रेस ने जताया ऐतराज