देश की राजधानी दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया। वह 2008 के गुजरात सीरियल ब्लास्ट में भी शामिल था।
ख़बरों के मुताबिक, कुरैशी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और बम बनाने में माहिर है। वह दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाला था।
Special Cell of Police arrested Abdul Subhan Qureshi of SIMI-IM arrested after a brief exchange of fire. He was involved in 2008 serial blasts in Gujarat. #Delhi
— ANI (@ANI) January 22, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जुलाई, 2008 को अहमदाबाद में 90 मिनट के भीतर सोलह बम विस्फोट किए गए थे और इसकी जिम्मेदारी सिमी-इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी। इस भीषण बम विस्फोटों में करीब 38 लोगों की जान चली गई थी और लगभग इतने ही लोग घायल हुए थे।
बता दें कि, 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया है। ख़बरों के मुताबिक, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 3 संदिग्ध आतंकी छिपे हैं, जो गणतंत्र दिवस पर बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं।