पुणे: घर में मृत मिले सॉफ्टवेयर इंजिनियर, पत्नी और बच्चा, पुलिस जांच में जुटी

0

पुणे के बनेर इलाके में शुक्रवार(19 जनवरी) को 35 वर्षीय एक आईटी पेशेवर और उसकी पत्नी अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटके हुए मिले और उनका पांच साल का बेटा भी मृत पाया गया।

प्रतिकात्मक फोटो

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शक है कि दंपति ने आत्महत्या की है लेकिन बच्चे की मौत के बारे में वह कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान जयेश पटेल (35) पत्नी भूमिका (30) और बेटे नक्श (5) के तौर पर की है। ये लोग मूल रूप से गुजरात के निवासी थे।

भाषा की ख़बर के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (चतुरश्रृंगी) दयानंद धोम ने कहा कि, ‘आज सुबह काफी देर तक पटेल के दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों को शक हुआ, उन्होंने इसकी जानकारी हाउसिंग सोसायटी के अधिकारियों को दी और बाद में पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया।’

उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी पंखे से लटके हुए मिले जबकि बच्चा फर्श पर मृत मिला। अधिकारी ने कहा, ‘यह अस्पष्ट है कि नक्श की मौत कैसे हुई और उसकी पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।’

 

Previous articleAAP approaches High Court against EC recommendation to disqualify 20 MLAs
Next articleलाभ के पद का मामला: चुनाव आयोग द्वारा 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची