त्रिपुरा में 18, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होगा विधानसभा चुनाव, 3 मार्च को आएंगे नतीजे

0

चुनाव आयोग ने गुरुवार (18 जनवरी) को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि, तीनों ही राज्यों में EVM और VVPAT का इस्तेमाल होगा। मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड तीनों ही राज्यों में आज से आचार संहिता लागू।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि, इस चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा 20 लाख रूपये होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने ऐलान किया कि, त्रिपुरा में 18, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं, वोटो की गिनती 3 मार्च को होगी।

बता दें कि, इन तीनों राज्यों का विधानसभा कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है। इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें है। मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 6 मार्च को, नगालैंड का 13 मार्च को और त्रिपुरा को 14 मार्च को खत्म हो रहा है।

बता दें कि, मेघालय में कांग्रेस की सरकार है। वहीं, त्रिपुरा में 1993 से माकपा की सरकार सत्‍ता में है। वहीं नगालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है और उसे बीजेपी का समर्थन हासिल है।

 

Previous articleSupreme Court strikes down ban on Padmaavat by BJP governments
Next articleTrump braces for more embarrassment as website decides to publish unedited interview with porn star