IND vs SA: दूसरे टेस्‍ट में भी 135 रनों से हारी टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज गंवाई

0

साउथ अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हराकर दूसरे टेस्ट में लगातार सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 135 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली है।

मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्‍य था लेकिन पूरी टीम पहले सेशन में ही 50.2 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई।

 

मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय पारी 307 रन पर समाप्‍त हुई थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे।

पहली पारी के आधार पर फाफ डुप्‍लेसिस की टीम को मिली 28 रन की बढ़त को शामिल करने के बाद मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्‍य मिला था।

 

डि विलियर्स और एल्गर ने तीसरे विकेट के लिए 141 रन जोड़कर मेजबान टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 49 रन देकर 4 विकेट चटकाए।जसप्रीत बुमराह ने 70 रन देकर 3, जबकि इशांत शर्मा ने 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।

Previous articleSouth Africa defeat India in second Test by 135 runs, lead series 2-0
Next article“It’s Gandhi not Ghandi, come out of colonial mindset, you are Jewish not British”