रविवार(14 जनवरी) को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिधिनि सैयद अकबरुद्दीन का ट्विटर अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। हैकर्स ने उनके ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान के झंडे और पाक के राष्ट्रपति ममनून हुसैन की फोटो लगा दी।
PHOTO- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आशंका जताई जा रहीं है कि हैकर्स पाकिस्तान के हो सकते है। क्योंकि, सैयद अकबरुद्दीन के ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तान का झंडा और वहां के राष्ट्रपति ममून हुसैन की तस्वीरें शेयर की गईं। इसके साथ ही उनके आधिकारिक अकाउंट को चिन्हित करने वाला नीला निशान भी गायब कर दिया।
बताया जा रहा है कि, हैक होने के कुछ समय बाद सैयद का अकाउंट रीस्टोर हो गया और उससे ट्वीट की गई पाकिस्तान की तस्वीरें हटा ली गईं। साथ ही ब्लू टिक भी फिर से दिखने लगा।
पूर्व विदेश मंत्रालय प्रवक्ता सैयद ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘मैं वापस आ गया हूं, मुझे शांत करने के लिए केवल हैक काफी नहीं है। शुक्रिया ट्विटर इंडिया और वे सभी लोग जिन्होंने मदद की।’
I’m back.
It will take more than a hack to keep me down. ?
Thanks to @TwitterIndia & many others who helped. ?? https://t.co/h9RCJVrU4m— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) January 14, 2018
समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, संसद में गृह मंत्रालय ने बताया है कि 2016 में देश में कुल 199 सरकारी वेबसाइटें हैक हुई थी। वर्ष 2013 से लेकर 2016 के बीच अब तक देश में 700 से ज्यादा सरकारी वेबसाइटों को हैकर्स निशाना बना चुके है।
पिछले साल जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की वेबसाइट हैक कर ली गई थी हालांकि सुरक्षा को गंभीर खतरा देखते हुए कम्यूटर इमरजेंसी रेसपांस टीम ने तुंरत ही वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था।