मुंबई के पास लापता हुआ हेलिकॉप्टर, ONGC कर्मचारियों समेत सात लोग थे सवार

0

शनिवार(13 जनवरी) को मुंबई के पास उड़ान भर रहा एक हेलिकॉप्टर अचानक लापता हो गया है। इसमें ONGC के कर्मचारियों समेत सात लोग सवार थे।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक,  मुंबई से करीब 30 किलोमीटर दूर होने के दौरान हेलिकॉप्टर का कनेक्शन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया। हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटने के बाद अब इसकी तलाश की जा रही है।

ANI के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर ने जुहू से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड में इसे 10:58 बजे लैंड करना था, लेकिन यह तय समय पर लैंड नहीं हुई।

साथ ही बताया जा रहा है कि, 10:30 बजे के बाद से हेलिकॉप्टर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल, इस पूरे मामले की छानबीन की जा रहीं है।

Previous articlePM’s principal secretary Nripendra Misra reportedly snubbed by CJI Dipak Misra
Next articleSupreme Court judges’ revolt not an internal matter of judiciary: Yashwant Sinha