रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के आखिरी दिन अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं की हज यात्रा पर बात की। PM मोदी ने कहा कि अब मुस्लिम महिलाएं मेहरम के बिना (किसी पुरुष अभिभावक के बिना) भी हज के लिए जा सकेंगी। PM मोदी के मुताबिक अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने 70 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को अब खत्म कर दिया है।
अपनी बात को प्रमुखता देते हुए PM मोदी ने इस पर कहा था कि मेहरम पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है। हालांकि PM मोदी के दावों पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी मजाक उड़ाते हुए उनके दावों को खारिज कर दिया था। जिसमें मोदी ने दावा किया है कि उनकी सरकार के नयी हज यात्रा के नई नीति के तहत 45 साल की उम्र की मुस्लिम महिलाएं के बिना मेहरम एक साथ हज यात्रा पर जा सकती हैं।
जबकि आपको बता दे कि ग्रेटर कश्मीर की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के सांसद ने कहा कि सऊदी अरब में पहले से ही इस संबंध में नियम बनाए जा चुके हैं कि किसी भी देश से 45 साल से अधिक उम्र की महिलाएं बिना ‘मेहरम’ के एक संगठित समूह के साथ हज की यात्रा कर सकती हैं।ओवैसी ने PM मोदी के उन दावों को झूठा करार देते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय PM मोदी या भारत के विदेश मंत्रालय को नहीं दिया जा सकता।
जबकि PM मोदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने PM मोदी को लेकर चुटकियां कसनी शुरू कर दी। लोगों अलग-अलग तरह से ट्वीट कर उनके इस बयान का मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स किए।
प्रशंसा के भूखे यह सिद्ध करते हैं कि वो योग्यता के कंगाल हैं#मोदी_मन_की_बात_मुस्लिम_महिलाओं_की_बिना_मेहरम_हज_यात्रा
— शम्स Tabrez (@Shams16_4u) January 2, 2018
मेहरम मामला
बिना मर्द के हज़ पर मुस्लिम औरतो का जाना ।
मेहरम पर सऊदी सरकार काम कर रही है।
खाम खा
मोदी सरकार क्रेडिट ले रही है।कुछ समझे छोटू।@__Sheela
— बोलता आईना (@chavhankurban) January 2, 2018
https://twitter.com/Govindk87397017/status/948034604212002816
मोदी ने दिया दुनिया की हर मुस्लिम महिला को तोहफ़ा
अब दुनिया की कोई भी 45 साल से ज़्यादा उम्र की महिला जा सकेगी हज करने साऊदी अरब बिला किसी मेहरम मर्द के साथ
अभी तक मोदी जी भारत में ही दूसरे के काम का क्रेडिट खाते थे, अब अपनी franchise विदेश में भी खोल दी उन्होंने क्रेडिट खाने की— Fahad (@rjfahad) January 1, 2018
बिना मेहरम के हज यात्रा पर आपत्ति नहीं है सेक्युलरों का दर्द तो यह है कि जब सऊदी अरब में 4 साल पहले ही पाबंदी हटा ली थी तो मोदी जी क्रेडिट क्यों ले रहे हैं ? इस दर्द का कोई इलाज है?
— nihal jain (@nihaljain11) January 1, 2018