पहलवान सुशील कुमार और प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

0

शुक्रवार को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार और परवीण राणा के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई, सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इस हाथापाई में कुछ लोग घायल भी हो गए।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हो रहे ट्रायल के दौरान सुशील कुमार ने सेमीफाइनल में पहलवान प्रवीण राणा को हराया था। दोनों पहलवानों के समर्थकों के बीच हाथापाई की नौबत तब आई जब सुशील से हारने के बाद राणा ने दावा किया कि सुशील के समर्थकों ने रिंग में उसके खिलाफ उतरने पर उसे और उसके बड़े भाई को मारा।

74 किलोग्राम वर्ग के पहलवान प्रवीण राणा ने कहा कि सुशील के समर्थकों ने उन्हें और उनके भाई को मारा और गाली-गलौज पर उतर आए। जबकि सुशील कुमार ने कहा, ” ..जो कोई भी हो ऐसा नहीं होना चाहिए. चाहे वो मेरे घर का क्यों नहीं हो, ये नहीं होना चाहिए। सुशील कुमार ने कहा, ‘आज जो भी स्टेडियम में हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। मैं इसकी निंदा करता हूं। खेल में इस तरह की किसी भी चीज का कोई स्थान नहीं है।’

Previous articleCensor Board okays Padmavati with UA certificate, Bhansali may have to change the film title
Next articleपद्मावती विवाद: सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दी हरी झंडी, ‘पद्मावत’ हो सकता है फिल्म का नया नाम