वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई और नवंबर में यह 80,808 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व महीने में यह 83,000 करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार कुल जीएसटी संग्रह 25 दिसंबर तक 80,808 करोड़ रुपये रहा। आलोच्य महीने में कुल 53.06 लाख रिटर्न भरे गए।जीएसटी क्रियान्वयन के पांचवें महीने में कुल 80,808 करोड़ रुपये में से 7,798 करोड़ रुपये मुआवजा उपकर के रूप में आया। महीने के दौरान 13,089 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी, सीजीएसटी, 18,650 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी तथा 41,270 करोड़ रुपये एकीकृत माल एवं सेवा कर आईजीएसटी के रूप में आया।
The total collection under GST for the month of December 2017 has been Rs. 80,808 crores till 25th December 2017.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 26, 2017
बयान के अनुसार माह के दौरान आईजीएसटी केड्रिट से केंद्रीय और राज्य स्तरीय जीएसटी के भुगतान के परस्पर समायोजन के तहत 10,348 करोड़ रुपये आईजीएसटी से सीजीएसटी खाते तथा 14,488 करोड़ रुपये आईजीएसटी से एसजीएसटी खाते में भेजे हस्तांतरित किए जा रहे हैं।
बयान के अनुसार इस प्रकार, निपटान के तहत कुल 24,836 करोड़ रुपये आईजीएसटी से सीजीएसटी: एसजीएसटी खाते में स्थानांतरित किये गये। इस प्रकार, 25 दिसंबर तक प्राप्त रपट के अनुसार नवंबर में सीजीएसटी और एसजीएसटी का कुल संग्रह क्रमश: 23,437 करोड़ रुपये तथा 33,138 करोड़ रुपये रहा।
उपलब्ध आंकड़े के अनुसार जुलाई में जीएसटी संग्रह 95,000 करोड़ रुपये रहा, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 91,000 करोड़ रुपये था। सितंबर में यह 92,150 करोड़ रुपये तथा अक्तूबर में यह 83,000 करोड़ रुपये था।