इन मोबाइल फोन पर 31 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा व्हाट्सएप्प, जारी हुई लिस्ट

0

फेसबुक के स्वामित्व वाली मशहूर मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप्प 31 दिसंबर से कई सारे प्लेटफार्म्स पर काम करना बंद कर देगी। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके पर सोमवार (26 दिसंबर) को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेंजिंग एप 31 दिसंबर 2017 से ‘ब्लैकबेरी ओएस’, ‘ब्लैकबेरी 10’, ‘विंडोज फोन 8.0’ और अन्य पुराने प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध नहीं होगी।कंपनी ने यह भी बताया है कि इन प्लैटफॉर्म को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स न तो नए अकाउंट्स बना सकेंगे और न ही वर्तमान अकाउंट्स को री-वेरिफाई करा सकेंगे। व्हाट्सएप्प पहले भी कई पुराने प्लैटफॉर्म पर सपोर्ट बंद करने की घोषणा कर चुका है। सपोर्ट खत्म होने के बाद व्हाट्सएप्प भविष्य में कोई सिक्योरिटी अपडेट और नए फीचर्स नहीं देगा।

व्हाट्सएप्प ने कहा कि हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से अब डेवलप नहीं करेंगे, जिससे कुछ फीचर्स काम करना बंद कर देंगे। कंपनी ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म्स भविष्य में हमारे एप की विशेषताओं को बढ़ाने के लिए उस तरह की क्षमताओं की पेशकश नहीं करते हैं, जिनकी हमें जरूरत है।

इसलिए हम नए ओएस संस्करण में अपग्रेड करने की सिफारिश करते हैं, जिसमें 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रायड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस या 8.1 या इससे ऊपर का विंडोज संस्करण शामिल है, ताकि आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल जारी रख सकें।

साथ ही व्हाट्सएप्प ने यह भी घोषणा की है कि दिसंबर 2018 के बाद से वह ‘नोकिया एस40’ प्लेटफार्म पर भी यह काम नहीं करेगी। साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद यह एंड्रायड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर भी काम करना बंद कर देगा।

 

Previous articleसुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी के मंत्रियों को दी सलाह, कहा- कोर्ट-पैन्ट छोड़ पहनें देशी कपड़े, क्योंकि यह ड्रेस गुलामी की प्रतीक है
Next articleबिहार: 98 साल के राज कुमार ने पटना की नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में ली MA की डिग्री