हमने अभी तक ऐसे बहुत सारे शो देखे है जिनमें अच्छा गाने वालों को फिल्मों में गाने का मौका मिल जाता है, या फिर अच्छे डांसर को कोरियोग्राफी का अवसर लेकिन पहली बार आमिर खान कलम के धनी लोगों के लिए एक ऐसा अवसर लेकर आ रहे है जो न सिर्फ उनको शौहरत दिलाने में कारगर होगा बल्कि मालामाल बनाने का भी फाॅर्मूला होगा।
अगर आपमें कुछ नया कहने की काबलियत है और हमारे आसपास की घटनाओं को आप कहानी के तौर पर पेश करने का हुनर जानते है तो आमिर खान आपको बुला रहे हैं।
आमिर खान ने अपने अपने ट्वीट्र हैंडल से एक वीडियो जारी कर नये लिखने वालों के लिए जानकारी देते हुए बताया कि अगर आप अच्छी कहानियां कह सकते है तो फिर हमें भेजिए।
वो अपने इस वीडियो में बताते है कि सिनेस्तान स्टोरी टेलिंग में आप हमें यह कहानियां भेज सकते है। वह बताते है कि प्रतियोगिता में बतौर जज कहानियां चुनने के लिए राजू हिरानी, जूही चर्तुवेदी, अंजुम रजबअली और खुद वह शामिल हैं। इसके अलावा आमिर बताते है कि अगर आपको यहां चुन लिया जाता है तो आपकी कहानियों को अलग-अलग प्रोड्सर के सामने ले जाने का मौका भी मिलेगा।
Hey guys, here is a great opportunity for budding writers.
Love
a. https://t.co/EIp0OX1pKg pic.twitter.com/AQNp22dto4— Aamir Khan (@aamir_khan) December 26, 2017