विराट-अनुष्का के बाद गर्म हुई सोनम कपूर और आनंद आहूजा की खबरें, अगले साल जोधपुर में हो सकती है शादी

0

अनुष्का विराट की शादी के बाद अब मीडिया में सोनम कपूर की शादी की खबर आने लगी है। कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने जोधपुर में लोकेशन भी बुक कराई हैं जहां सभी रस्में निभाई जाएगी। आजकल मशहूर लोगों द्वारा मीडिया से बचने के लिए गुपचुप तरीके से इस तरह के आयोजन किए जा रहे है।

सोनम कपूर को बॉलीवुड अदाकारा होने के साथ-साथ एक फैशन आईकन भी माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर पिछले तीन सालों से दिल्ली के इस अरबपति बिजनेसमैन को डेट कर रही है।

तीन साल के बाद इन दोनों ने अब शादी करने का फैसला किया है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। 2018 में दोनों की शादी का कयास लगाया जा रहा हैं। सोनम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर व्यस्त हैं।

आनंद फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं और उन्‍होंने व्‍हार्टन बिजनेस स्कूल (US) से पढ़ाई की है। Bhane सोनम का भी फेवरेट ब्रांड है और कई मौकों पर उन्‍हें Bhane के डिजाइन किये हुए कपड़े पहने देखा गया है।

Previous articleAAP का आरोप, BJP छोटी दुकानों को सील कर बड़े कारोबारियों की कर रही है मदद
Next articleSonu Punjaban arrested for running high-class prostitution racket