तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन से खाली हुई चेन्नई की बहुचर्चित आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है। इस सीट पर शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरण ने बड़ी जीत दर्ज की है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की सीट रहे इस निर्वाचन क्षेत्र से दिनाकरण ने अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार ई. मधुसूदनन को 40,707 वोटों के अंतर से हराया है। DMK उम्मीदवार तीसरे मरुधु गणेश तीसरे स्थान पर रहे।ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिनाकरन को 89,013 (50.32%) वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी AIADMK के उम्मीदवार मधुसूदनन को 48,306 (27.30%) मतों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे DMK उम्मीदवार एन मरूथु गणेश के खाते में 24,651 (14%) वोट ही आए। वहीं NOTA के लिए 2,373 लोगों ने वोट किया, जबकि बीजेपी उम्मीदवार के. नागराजन को मात्र 1,417 (0.80%) वोट मिले।
Official EC Final Result: TTV #Dhinakaran at 89013 votes, #AIADMK's E. Madhusudhanan at 48306 votes, #DMK's N. Marudhu Ganesh at 24651, #BJP's Karu Nagarajan at 1417 votes at the end of counting. #Dhinakaran wins by 40707 votes #RKNagarElectionResult pic.twitter.com/01g7Qknx1h
— ANI (@ANI) December 24, 2017
रविवार सुबह से ही मतगणना के रुझानों में दिनाकरण को मिल रही बढ़त के बाद समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा था। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा जैसा था, क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव था। इस सीट पर रिकॉर्ड 77. 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट खाली होने के कारण यह उपचुनाव कराया गया है।
इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के ई मधुसूदनन, मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के एन मरूथु गणेश और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े अन्नाद्रमुक से दरकिनार किये गये नेता टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे। दिनाकरण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे। इसके अलावा बीजेपी के के. नागराजन मैदान में थे। गौरतलब है कि साल 1999 के बाद से कोई भी सत्तारूढ़ दल ने उपचुनाव में हार का सामना नहीं किया था।
NOTA से भी कम वोट मिलने पर BJP का उड़ा मजाक
परिणाम घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।दरअसल आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ‘नोटा’ (इनमें से कोई नहीं) से भी कम वोट मिलने पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में तंज कसा है।
उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के. नागराजन को मात्र 1,417 (0.80%) मिले हैं, जबकि नोटा को 2,373 वोट मिले हैं। अन्य लोगों के अलावा खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा हैं, ‘तमिलनाडु में बीजेपी का रिकॉर्ड। एक राष्ट्रीय सत्तारूढ़ पार्टी को ‘नोटा’ से भी एक चौथाई वोट मिले हैं। ये जवाबदेही का वक्त है।’
TN BJP record: A national ruling party gets a quarter of NOTA’s vote. Time for accountability
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 24, 2017
#RKNagar cooked #TTVDhinakaran #RKNagarElectionResult pic.twitter.com/EMaa4CLODt
— Shabbir Ahmed (@Ahmedshabbir20) December 24, 2017
If there is one corner of India where Modi Shah election magic just doesn't seem to work it is TN. At last count, NOTA 102 and BJP 66 in RK Nagar. #RKNagarElectionResult
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) December 24, 2017
https://twitter.com/GuruJiPolitical/status/944901197420404736?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Frk-nagar-results-bjp-losing-nota-becomes-butt-jokes-social-media%2F165819%2F
https://twitter.com/TheDesiEdge/status/944792246573862912?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Frk-nagar-results-bjp-losing-nota-becomes-butt-jokes-social-media%2F165819%2F
https://twitter.com/Nandhinisp/status/944784910736224256?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Frk-nagar-results-bjp-losing-nota-becomes-butt-jokes-social-media%2F165819%2F
BJP facing neck to neck competition, just trailing by few votes…. against NOTA.
BJP -66
NOTA – 122 ????????#RKNagarByPoll #RKNagarElectionResult #RKNagar— Suryah Ravichandran (@Suryahrc) December 24, 2017
https://twitter.com/kumarsandeepba3/status/944781148957245440?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Frk-nagar-results-bjp-losing-nota-becomes-butt-jokes-social-media%2F165819%2F
Bjp 6 votes in first round.. haha tamilnadu teaching a good lesson #RKNagarElectionResult
— R.R.Sivaraaam |ரா.சிவராம் (@RRsivaraam) December 24, 2017
NOTA leading BJP in #RKNagarElectionResult .This has again proven that TN is not the place for communal parties like BJP. Don't be the clowns and spoil your parties name. Better don't contest in any election inside TN. Dear BJP TN is not the place for you.
— deesh (@sapien061) December 24, 2017