राजस्थान के सवाई माधोपुर में शनिवार(23 दिसंबर) की सुबह एक भयावह हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।
समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, सवाई माधोपुर के नजदीक यात्रियों से भरी एक बस बनास नदी में डूब गई। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई, जिसमें से करीब 26 लोगों के शवों को निकाले जा चुके हैं। इस घटना की जानकारी देते हुए CO सुभाष मिश्र ने बताया कि, ‘अब तक 26 शव निकाले जा चुके हैं।’
Rajasthan: Total 26 bodies have been recovered so far. Rescue operation is underway to find any survivors: Subhash Mishra, CO, City on bus accident in Sawai Madhopur's Dubi pic.twitter.com/x8QCCTFED6
— ANI (@ANI) December 23, 2017
इस घटना में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है।
#UPDATE #Sawaimadhopur bus accident: Total 32 people dead so far – DM KC Varma #Rajasthan
— ANI (@ANI) December 23, 2017
जिला प्रशासन के अनुसार, यात्रियों से भरी यह बस बनास नदी के पुल की रेलिंग तोड़ती हुए नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव के कार्य जारी है। मौके पर एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस मौजूद है। नदी की गहराई अधिक होने व सर्दी के कारण राहत बचाव के काम में अड़चने आ रही है।
हादसे की सूचना के बाद जयपुर से भी राहत बचाव की टीमों की मौके पर भेजा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए है। घटना में घायल सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Rajasthan: Injured admitted to hospital after a bus carrying them fell of a bridge into a river in Sawai Madhopur's Dubi; 12 people dead in the accident pic.twitter.com/ypr4xM06Hz
— ANI (@ANI) December 23, 2017