NDTV ने 25% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया फैसला, चैनल की एडिटोरियल डायरेक्टर ने कहा सच बोलने की मिल रही है सजा

0

NDTV ने अपने 25% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। चैनल ने ये फैसला अपने खर्च में कमी और मुनाफे में बढ़ोतरी केलिए किया है।

इस एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए चैनल की एडिटोरियल डायरेक्टर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पत्रकारों को सरकार के सामने सच बोलने की सजा दी जा रही है।

सोनिया सिंह ने अपने एक ट्वीट में लिखा , ” उन्हें ये पूछना चाहिए कि NDTV को सरकारी विज्ञापन क्यों नहीं मिलता है। सरकार के सामने सच बोलने की सज़ा होती है जो हम भुगत रहे हैं। ”

सितम्बर में ये खबर आई थी कि स्पीकेजेट के मालिक अजय सिंह ने NDTV को खरीदने का मन बना लिया है। अजय सिंह वही शख्स हैं जिन्होंने 2014 लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद की थी और उन केलिए ‘अब की बार मोदी सरकार’ का नारा लिखा था।

इस से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने NDTV के हिंदी चैनल पर एक दिन के प्रतिबन्ध का एलान किया था।

Previous articleNDTV makes 25% its workforce redundant, Channel boss says journalists ‘paying’ for ‘speaking truth to power’
Next article“Patels opposed them, OBCs opposed them, Dalits opposed them, traders opposed them, so who voted for them?”