चुनाव आयोग ने राहुल गाँधी के खिलाफ जारी नोटिस को लिया वापस

0

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ जारी नोटिस को वापस ले लिया है। गाँधी को ये नोटिस कथित तौर पर गुजरात चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन केलिए जारी किया गया था।

Photo: @INCIndiaLive

गाँधी पर आरोप था कि उन्होंने ने चुनाव प्रचार की अवधि ख़त्म होने के बाद टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिया था।




बाद में कांग्रेस ने चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध करते हुए उस पर अप्रत्याशित हमला बोल दिया था। पार्टी ने मुख्या चुनाव आयुक्त ाचक कुमार जोति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल सचिव बताया था।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इंटरव्यू को प्रसारित करने वाले गुजरात के स्थानीय न्यूज चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। चुनाव से संबंधित धारा 126 (1) (बी) आरपी ऐक्ट का उल्लंघन करार देते हुए यह आदेश दिया था।



Previous articleElection Commission withdraws notice against Rahul Gandhi for TV interview
Next articleDraupadi was the first feminist in the world