बिग बॅास के घर से गिरफ्तार हो सकती है अर्शी खान, जानिए क्यों जारी हुआ अरेस्ट वारंट

0




बिग बॉस-11 से सुर्खियों को बटोरने वाली विवादित प्रतिभागी अर्शी खान के खिलाफ खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।खबर यह भी बताई जा रही है कि वारंट जारी होने के बाद उन्हें किसी भी समय जेल की हवा खानी पड़ सकती है। जालंधर मजिस्ट्रेट कोर्ट से अर्शी खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ‘अर्शी ने कुछ समय पहले अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसके बाद जालंधर में एक वकील ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया था। वो केस अभी तक चल रहा है और अर्शी पिछले 3 महिनों से केस की किसी भी सुनवाई में नहीं गई। जिस वजह से उनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया गया है।’




आपको बता दे कि कुछ सालों पहले अर्शी ने अपनी सेमी न्यूड बॉडी पर पाकिस्तान और भारत का झंडा पेंट किया था। ये बात जालंधर के एक वकील साहब को बहुत नागवार गुजरी और उन्होंने अर्शी खान के खिलाफ केस दर्ज करने की ठान ली थी।’

खबरों के मुताबिक, ‘अर्शी के पब्लिशिस्ट ने कहा कि उन्होंने कोर्ट से 15 जनवरी 2018 तक स्टे ऑर्डर ले लिया है।’ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘सोमवार को जालंधर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अर्शी के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया था। मैं बीमार था इसलिए वहां जा नहीं पाया और सभी जानते हैं कि अर्शी बिग बॉस के घर हैं तो वो तो बिल्कुल नहीं आ सकतीं।’

उन्होंने आगे ये भी कहा, ‘हमने कोर्ट के सामने सबूत पेश किया कि अर्शी बिग बॉस के घर में है। ये प्रूफ देखने के बाद कोर्ट ने अरेस्ट वारेंट पर 15 जनवरी तक स्टे लगा दिया है। हालांकि अरेस्ट वारेंट को कैंसल नहीं किया है। 15 जनवरी 2018 के बाद पुलिस एक्शन ले सकती है।’ जबकि कहा यह भी जा रहा है कि अगर अर्शी खान 15 जनवरी से पहले कोर्ट में पेश होती हैं तो वारेंट कैंसिल हो सकता है।



Previous articleArshi Khan may be arrested from Bigg Boss house
Next articleSuhaib Ilyasi convicted in wife Anju Ilaysi’s death case