“रायबरेली से मेरा चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता, वहां से मेरी मां ही फिर से चुनाव लड़ेंगी”

0

पिछले काफी समय से प्रियंका गांधी मीडिया के सामने बहुत कम आई है। चुनाव के समय में वह कांग्रेस की स्टार प्रचारक के तौर पर सामने आती है। शनिवार को राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया इस मौके पर एक समाचार चैनल से बात करते हुए कुछ प्रमुख मुद्दों पर बात की।

समाचार चैनल NDTV से बात करते हुए प्रियंका ने कहा, “रायबरेली से मेरा चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता, वहां से मेरी मां ही फिर से चुनाव लड़ेंगी।” प्रियंका उन अटकलों पर जवाब दे रही थीं जिसमें कहा जा रहा था कि साल 2019 के आम चुनावों में वो रायबरेली सीट से चुनाव लड़कर राजनीति में प्रवेश करेंगी।

उन्होंने कहा कि अपनी मां सोनिया गांधी से मजबूत महिला कभी नहीं देखी है। वहीं रायबरेली सीट से खुद की दावेदारी की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

आपको बता दे कि राहुल गांधी शनिवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस़ के अध्यक्ष पद की कमान ली है। पद संभालने के कार्यक्रम के लिए कांग्रेस हेडक्वार्टर में खास तौर पर तिरंगा पंडाल बनाया गया था। सुबह से ही पार्टी दफ्तर के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग गईं थी।

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि हम भारतीयों की आवाज की सुरक्षा करतेे है, दमनकारी ताकतें लोकप्रियता से नहीं जोड़तोड़ से जीत रही है। हम देश को इक्कीस वीं सदी में देश को लेकर आए वो देश को मध्ययुग में ले जा रहे है।

इस मौके पर सोनिया गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या के 7 साल के बाद मेरे पति की भी हत्या की गई। इसके बाद मुझे पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की पुकार सुननी पड़ी। मुझे लगा कि इस जिम्मेदारी को नकारने से इंदिरा जी और राजीव जी का बलिदान व्यर्थ जाएगा। इसीलिए अपने कर्तव्य को समझते हुए मैं राजनीति में आई।

Previous articleस्वाति मालीवाल की PM मोदी से मांग, बलात्कारियों को छह महीने के भीतर मिले मौत की सजा, लिखा मार्मिक पत्र
Next articleArshi Khan may be arrested from Bigg Boss house