गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के लिए गुरुवार (14 दिसंबर) को मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई जो शाम 5 पांच बजे तक चलेगी। कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा समेत 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मध्य और उत्तर गुजरात की ज्यादातर सीटों पर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी।इस बीच एक अरावली से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरावली के सिमलज गांव में दोपहर में उस वक्त मतदान रोक दिया गया जब ईवीएम मशीन में कांग्रेस वाला बटन काम नहीं कर रहा था। मतदाताओं ने चुनाव अधिकारियों से अपनी शिकायत में कहा कि कांग्रेस वाला बटन दबा रहे हैं तो वह काम नहीं कर रहा है। बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले चरण में भी 100 से अधिक EVM मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आई थी।
BIG BREAKING: Voting stopped at Simlaj village in Bayad, Aravalli after EVM DID NOT allow pressing Congress button! What's up with these EVMs, EC?
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) December 14, 2017
वहीं, कांग्रेस ने ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस ने राज्य के मेहसाणा में एक बूथ पर ईवीएम के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने का आरोप लगाया है। मेहसाणा विधानसभा सीट से गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल बीजेपी के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के जीवाभाई पटेल से है।
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने कहा कि पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण के मतदान में ईवीएम को बदलने के 50 प्रतिशत कम मामले हुए। उन्होंने बताया कि हमारा ध्येय जल्द से जल्द खराब ईवीएम को बदलने का है। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमें दो बूथों पर ब्लूटूथ से गड़बड़ी की शिकायत मिली है। ये पोलिंग बूथ हैं घाटलोडिया और मेहसाणा।
We have received two complaints regarding presence of Bluetooth in polling booths in Ghatlodia and Mehsana.We sent observers to the spot: BB Swain, Gujarat Chief Electoral Officer #GujaratElection2017
— ANI (@ANI) December 14, 2017
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही हमने फौरन पर्यवेक्षकों को मौके पर भेजा है। जिससे मामले का निपटारा किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद, पाटण, विरामगम और हिमत्तनगर में ईवीएम की खराब होने की खबरें आई हैं।अहमदाबाद में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त बी बी स्वेन ने बताया कि अभी तक ईवीएम में खराबी की 63 शिकायतें आ चुकी हैं। उनमें से 34 को बदल दिया गया, जबकि बाकी टेक्निशन के देखने के बाद ठीक से काम करने लगीं।
इसके अलावा छोटा उदयपुर के सोधोलिया गांव में 50 मिनट तक evm नहीं चली, इसके चलते मतदान प्रभावित हुआ। पोलिंग अधिकारी गौरांग राणा का कहना है कि मशीन ठीक कराने के बाद मतदान शुरू कराया गया। एक पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि अहमदाबाद में एक ईवीएम में खराबी की शिकायत के बाद उसे बदल दिया गया है। क्या ईवीएम छोड़ने का समय आ गया है? इससे समस्या भी खत्म हो जाएगा और विवाद भी?
https://twitter.com/Prashant_TN/status/941153712248037376?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fmany-evms-reported-to-malfunction-in-gujarat-polls%2F164334%2F
PM मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई
आपको बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए 25,558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 93 सीटों पर 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण की चुनावी जंग में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (मेहसाणा से) अल्पेश ठाकोर (राधनपुर), जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) और सिद्धार्थ पटेल (दबोई) मैदान में हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96,867 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 15 लाख 47,435 और महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ सात लाख 48,977 है। बता दें कि 9 दिसंबर को हुए पहले चरण की 89 सीटों पर जमकर मतदान हुआ था, जिसमें 66.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
आपको बता दें कि मुख्य प्रतिद्वंदी बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान जाति, धर्म जैसे भावनात्मक मुद्दों और विकास सहित तमाम विषयों पर एक दूसरे को घेरा। चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बताया जा रहा है, जबकि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीट जीती थीं और कांग्रेस को 61 सीटों पर जीत मिली थीं। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।