सुपरस्टार रजनीकांत मंगलवार (12 दिसंबर) को 67 वर्ष के हो गए। उनके प्रशंसक उनका जन्मदिन मना रहे हैं।अभिनेता के पब्लिसिटी मैनेजर के मुताबिक रजनीकांत शहर में नहीं है। रजनीकांत के उत्साहित प्रशंसक प्रार्थनाएं करके अभिनेता की सालगिरह मना रहे हैं। कई प्रशंसक उनकी एक झलक पाने की उम्मीद के साथ शहर का रूख कर रहे हैं, लेकिन रजनीकांत ‘काला-कारीकलां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसे 2016 में आई हिट फिल्म ‘काबली’ का सीक्वल बताया जा रहा है।न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत के दामाद अभिनेता धनुष ने फिल्म का दूसरा लुक जारी करने का एलान किया जो संयोगवश रजनीकांत के जन्मदिन के दिन पड़ा। तस्वीर में रजनीकांत काला चश्मा और काली कमीज पहने दिख रहे हैं। फिल्म के निर्माता धनुष हैं। राजनीतिक और सिनेमा जगत की हस्तियों ने सुपरस्टार को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दिए संदेश में रजनीकांत को एक दोस्त और ‘‘बड़े दिल वाला व्यक्ति’’ बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे दोस्त, सहकर्मी, बेहद विनम्र और बडे़ दिल वाले व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’’ उन्होंने रजनीकांत के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी साझा की।
T 2739 – To my dear friend, colleague and a most humble and large hearted Colossus !! Birthday greetings .. वर्ष नव, हर्ष नव , जीवन उत्कर्ष नव !!?? pic.twitter.com/ToIVU0LGLL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 12, 2017
वहीं महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी सुपरस्टार को जन्मदिन की मुबारकबाद दी और उनके लंबे तथा स्वास्थ्य जीवन की कामना की।
Happy birthday, @superstarrajini ji. May you have all the health and happiness in the world. Best wishes for your 67th. pic.twitter.com/a4cC0uVOWM
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 12, 2017
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। अक्षय ने उनके साथ ‘2.0’ में काम किया था।
Have always been in awe of your onscreen persona but working with you made me a bigger fan of you offscreen. They don't call you Superstar just like that 🙂 Keep shining the brightest ✨@superstarrajini Sir #HappyBirthdaySuperStarRajinikanth
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 12, 2017
इसके अलावा द्रमुक नेता एमके स्टालिन, एमडीएमके के संस्थापक वाइको, बीजेपी की प्रदेश प्रमुख एम सौंदरराजन, अभिनेत्री राधिका, काजल अग्रवाल और विक्रम प्रभु समेत अन्य हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘ सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई। मैं आपके लंबे, संतोषी, खुशहाल और तंदुरूस्त जीवन की कामना करता हूं।’’
#HBDSuperStarRajinikanth I, very sincerely, wish you a long, contented, happy and healthy life. @superstarrajini
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 12, 2017
वाइको ने रजनीकांत से फोन पर बात की और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी और उनके लंबे तथा स्वास्थ्य जीवन की कामना की। एक ट्वीट में सौंदरराजन ने ‘भाई’ रजनीकांत को बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।