देखिए, विराट-अनुष्का की शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो

0

भारत के सबसे चर्चित प्रेमी जोड़े फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शादी को लेकर जारी अटकलों को खत्म करते हुए सोमवार (11 दिसंबर) को लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। दोनों ने इटली के टस्कने में अपने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए।अनुष्का और कोहली ने ट्विटर पर विवाह समारोह की तस्वीरें डालते हुए लिखा, आज हमने हमेशा के लिए एक-दूसरे के प्यार में बंधने का वादा किया। हमें आपसे यह खबर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही हैं। अनुष्का ने इस मौके पर डिजाइनर सब्यसाची द्वारा तैयार किया गया लहंगा पहना था।

विराट ने भी सब्यसाची द्वारा ही डिजाइन की गई शेरवानी पहनी थी। दोनों ने एक जैसे ट्वीट में कहा कि हमारे प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों के परिवार के प्यार और समर्थन से यह खूबसूरत दिन और भी खास हो जाएगा। अनुष्का और विराट ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। दोनों 21 दिसंबर को नई दिल्ली  में एक प्रीतिभोज की मेजबानी करेंगे।उसके बाद 26 दिसंबर को फिल्म जगत के दोस्तों एवं क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मुंबई में एक और भोज देंगे। विराट और अनुष्का के बीच चार साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों मीडिया में शादी को लेकर जारी चर्चाओं के बावजूद विवाह की योजनाओं पर चुप थे।प्रीतिभोज के बाद नवविवाहित जोड़ा दक्षिण अफ्रीका जाएगा जहां कोहली आगामी सीरीज की तैयारी करेंगे। अनुष्का नए साल की पूर्वसंध्या पति के साथ बिताएंगी और फिर आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई लौटेंगी। अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने कहा कि दोनों इस महीने के आखिर में मुंबई के वर्ली स्थित नए घर में चले जाएंगे।

Previous articleVirat Kohli, Anushka Sharma get married in Italy
Next articleAfter Manmohan Singh’s stinging statement, Modi talks about Kumbh Mela, Yoga, America and England in Gujarat election rally