गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग खत्म, EVM में कैद हुई 977 उम्मीदवारों की किस्मत

0

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो और शाम पांच बजे तक चला। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ। अब कुल 977 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो गया है। इन सभी के भाग्य का फैसला 18 दिसंबर को होगा।शाम चार बजे तक 60 फीसदी वोटिंग हुई है।कड़े मुकाबले वाले दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी। इन चुनावों के जरिए बीजेपी जहां पांचवी बार सत्ता के गलियारों में वापसी की उम्मीद लगाए है, वहीं कांग्रेस इस चुनाव को अपना खोया आधार वापस पाने के मौके के तौर पर देख रही है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक कुल 24,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

आज जिन सीटों पर चुनाव हो हुआ है वहां 2,12,31,652 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदाताओं में 1,11,05,933 पुरुष 1,01,25,472 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 247 मतदाता किन्नर (थर्ड जेंडर) हैं। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार (7 दिसंबर) शाम समाप्त हो गया।

मुख्य प्रतिद्वंदी बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान जाति, धर्म जैसे भावनात्मक मुद्दों और विकास सहित तमाम विषयों पर एक दूसरे को घेरा। चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बताया जा रहा है, जबकि जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे राहुल गांधी के लिए यह एक अग्निपरीक्षा है।

LIVE जानिए, हर अपडेट:-

शाम चार बजे तक 60 फीसदी वोटिंग हुई है।

गुजरात: दोपहर 2 बजे तक 35.52% वोटिंग, पोरबंदर में EVM के ब्लूटूथ से कनेक्ट की शिकायत

हल्दी की रस्म के बीच मतदान करने पहुंची दुल्हन

दोपहर 12 बजे तक 21.09 फीसदी वोटिंग

बीजेपी के लिए यह एक बहुत बड़ी जीत होगी, कांग्रेस के प्रचार के तरीके फेल हो चुके हैं: वित्त मंत्री, अरुण जेटली

जूनागढ़ में वोट देने पहुंचीं BJP नेता रेशमा पटेल को झेलना पड़ा पाटीदारों का विरोध

बेमिसाल जज्बे और लाकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा दिखाते हुए 94 साल की महिला भी वोट डालने पहुंचीं

पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 10 बजे तक 9.77 फीसद वोटिंग

हमने दो EVM और एक VVPAT बदलीं हैं। इसे कोई तकनीकी खराबी नहीं कह सकते, ये इलेक्ट्रॉनिक सामान है, इसमें कुछ दिक्कत हो सकती है। अब सब ठीक है और वोटिंग शुरू हो चुकी है: सूरत के वरच्छा में विपुल गोटी, मास्टर ट्रेनर, चुनाव आयोग

गुजरात चुनाव के पहले चरण में 100 से अधिक EVM में गड़बड़ी की शिकायतें आयी हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में डाला वोट, कहा- ‘110 से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस’

क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट के रवि विद्यालय बूथ पर डाला अपना वोट

BJP ने झूठी विकास मॉडल तैयार किया जिसे लोग समझ चुके हैं और उनमें बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है: कांग्रेस नेता, शक्ति सिंह गोहिल

कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति काम नहीं आएगी, गुजरात की जनता ने विकास की राजनीति स्वीकृत की है: BJP गुजरात अध्यक्ष, जीतू वघाणी

सीएम विजय रुपाणी ने डाला वोट। वह राजकोट पश्चिम की सीट पर कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

गुजरात चुनाव के पहले चरण में 24,689 मतदान केंद्रों में 27,158 ईवीएम मशीनों का किया जा रहा है इस्तेमाल

 

Previous articleBJP से इस्तीफा देने वाले सांसद नाना पटोले ने PM पर दोहरे मापदंड अपनाने का लगाया आरोप, कहा- मोदी राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं OBC पहचान का इस्तेमाल
Next articleमुस्लिम प्रत्याशी को जिताकर लोगों ने उतारी आरती, तीसरे पर रही बीजेपी, पिता बोले- यही है असली हिंदुस्तान