दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा तीसरा मैच ड्रा हो गया है। इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 1-0 से जीत लिया है। श्रीलंका अपने युवा बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 119) के तीसरे शतक ने निर्णायक टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा। टीम इंडिया ने श्रीलंका को इस मैच में 410 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में लंकाई टीम ने 103 ओवर में 5 विकेट खोकर 299 रन बनाए।
@ICCपांचवें दिन का खेल जब समाप्त घोषित किया गया, उस समय श्रीलंका की दूसरी पारी का स्कोर 103 ओवर में 5 विकेट पर 299 रन था। रोशन सिल्वा 74 और निरोशन डिकवेला 44 रन बनाकर नाबाद थे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा धनंजय डी सिल्वा के शतक का मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान रहा। डिसिल्वा 119 रन बनाकर रिटायर हुए।
टीम इंडिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रही। भारतीय टीम ने नागपुर में हुआ दूसरा टेस्ट जीता था जबकि कोलकाता का पहला और दिल्ली का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। भारत को आखिरी दिन सात विकेटों की दरकार थी लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारत को ये हासिल नहीं करने दिए।
टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होने 31 ओवर में 81 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा अश्विन और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया। मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के गेंदबाज श्रीलंका के मात्र दो ही विकेट ले पाई।