अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या को लेकर लोगों के मन में बहुत सवाल रहते है। क्योंकि अधिकांशत आराध्या की तस्वीरें अपनी मां ऐश्वर्या के साथ ही घुमते हुए दिखती है। इसी बात को लक्ष्य करते हुए एक विदेश की रहने वाली सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक बच्चन से पुछ ही लिया कि उनकी बेटी हमेशा अपनी घंमडी मां के साथ घुमते हुए दिखती है वह कभी स्कूल भी जाती है या नहीं, उसका बचपन सामान्य बच्चों जैसा नहीं है।
यह एक गुस्सा दिलाने वाला सवाल हो सकता था लेकिन इन दिनों फिल्मों में न दिखाई देने वाले अभिषेक बच्चन ने बहुत शांत रहकर इसका जवाब दिया। अभिषेक बच्चन खासकर अपने परिवार को लेकर बेहद पॉजेशिव रहते हैं। अगर सोशल मीडिया पर उनके परिवार के बारे में कुछ बोला जाए या छींटाकसी की जाए तो वो पलटकर जरुर जवाब देते हैं।
एक महिला ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की। शेरियन पटेदियन नाम की यूजर ने 4 दिसंबर को ट्विट करते हुए अभिषेक से पूछा, ‘क्या आपकी बेटी स्कूल नहीं जाती? मुझे हैरानी होती है कि ऐसा कौन सा स्कूल है जो बच्चे को जब दिल करे ट्रिप पर जाने की परमिशन दे देता है? या फिर आप अपनी बच्ची को ब्यूटी विदआउट ब्रेन बना रहे हैं! वह हमेशा अपनी घमंडी मां के साथ हाथ में हाथ डालकर चलती है। उसका बचपन सामान्य बच्चों जैसा नहीं है।’
लेकिन अभिषेक ने बिना आपा खोए बड़े ही मजेदार अंदाज में शीरीन को जवाब दिया। अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘मैम, जहां तक मैं जानता हूं… अधिकतर स्कूल वीकेंड पर बंद रहते हैं। वो वीकडेज में स्कूल चली जाती है। आपको भी शायद इस ट्वीट में अपनी स्पेलिंग्स को देखते हुए ऐसा करना चाहिए।’
Ma’am, as far as I know… Most schools are shut for the week-end. She goes to school on the weekdays. Maybe you should try it considering you spelling in your tweet.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 4, 2017
अभिषेक के ट्वीट को पढ़कर वह रूकी नहीं। उसने फिर लिखा, ‘हां, स्पेलिंग। जवाब देने को शुक्रिया। बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं लेकिन उन्हें कहने की हिम्मत नहीं होती। आप लोगों को आराध्या की सामान्य बच्चों की तरह कुछ तस्वीरें पोस्ट करनी चाहिए, और ना की हमेशा मां की बांहों में घूमते हुए।’
एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, ‘हो सकता है कुछ टाइपिंग मिस्टेक्स हो। मैं भारत से नहीं बूं इसलिए नहीं जानती थी कि वीकेंड्स में स्कूल बंद रहते हैं। खैर, जवाब देने का शुक्रिया।’