शर्मनाक: आर्थिक तंगी से परेशान आदिवासी समुदाय के शख्स ने 8 महीने की बेटी को 200 रुपये में बेचा

0

गरीबी इंसान से क्या-क्या करा सकती है, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। ऐसा ही एक मामला त्रिपुरा से सामने आया है जो बेहद ही शर्मनाक है। त्रिपुरा में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी 8 महीने की मासूम बच्ची को ही बेच दिया।

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, यह बेहद घटना त्रिपुरा के तेलियामुरा के महारानीपुर की है। जहां के आदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति ने मात्र 200 रुपये के लिए अपनी 8 महीने की बच्ची को बेच दिया। पूछने पर व्यक्ति ने बताया कि उसने गरीबी के चलते ऐसा कदम उठाया है।

बता दें कि जहां एक तरफ केन्द्र सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की योजना चला रही है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं रोंगटे खड़ी कर देने वाली और बेहद निराशाजनक है।

Previous articleDid Nirmala Sitharam and her ministry lie on insulting top ranking officers of Indian armed forces? Reality check!
Next articleगुजरात: चुनाव प्रचार के दौरान दलित नेता जिग्नेश मेवाणी पर हमला, BJP पर लगाया हमले का आरोप