जहीर खान और सागरिका घाटगे ने कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया। दोनों ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। बता दें कि दोनों बिना किसी को बताए महालक्ष्मी का आशीर्वाद लेने के लिए कोल्हापुर मंदिर में पहुंचे थे।
दोनों ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर बॉलावुड एक्ट्रेस ने जहां लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी वहीं जहीर भी सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए नजर आए। जहीर और सागिरका ने अपने मुंबई के घर में रजिस्टर मैरिज की है। शादी में सागरिका और जहीर के करीबी दोस्त और घरवाले ही मौजूद थे।
Newly weds Zaheer Khan & Sagarika Ghatge took blessings of Mahalaxmi in Kolhapur's Mahalaxmi Temple. pic.twitter.com/S7y7k0HsjD
— CricFit (@CricFit) December 2, 2017
पहले दोनों 27 नवंबर को शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक जहीर ने अपना प्लान बदल दिया और चार दिन पहले ही शादी के बंधन में बंध गए थे।
गौरतलब है कि 2017 के सीजन में IPL टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान और सागरिका लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस जोड़ी ने ‘आईपीएल 10’ के दौरान ही गोवा में सगाई कर ली थी।
सागरिका ने फ़िल्म ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘फॉक्स’, ‘मिले ना मिले हम’, ‘रश’ सहित कुछ और फ़िल्मों में भी काम किया। हिंदी के अलावा उन्होंने कुछ मराठी फ़िल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया।