कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन को पहुंचे जहीर खान और सागरिका घाटगे

0

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया। दोनों ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। बता दें कि दोनों बिना किसी को बताए महालक्ष्मी का आशीर्वाद लेने के लिए कोल्हापुर मंदिर में पहुंचे थे।

दोनों ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर बॉलावुड एक्ट्रेस ने जहां लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी वहीं जहीर भी सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए नजर आए। जहीर और सागिरका ने अपने मुंबई के घर में रजिस्टर मैरिज की है। शादी में सागरिका और जहीर के करीबी दोस्त और घरवाले ही मौजूद थे।

पहले दोनों 27 नवंबर को शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक जहीर ने अपना प्‍लान बदल दिया और चार दिन पहले ही शादी के बंधन में बंध गए थे।

गौरतलब है कि 2017 के सीजन में IPL टीम दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान जहीर खान और सागरिका लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस जोड़ी ने ‘आईपीएल 10’ के दौरान ही गोवा में सगाई कर ली थी।

सागरिका ने फ़िल्म ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘फॉक्स’, ‘मिले ना मिले हम’, ‘रश’ सहित कुछ और फ़िल्मों में भी काम किया। हिंदी के अलावा उन्होंने कुछ मराठी फ़िल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया।

 

 

Previous articleVIDEO: CM विजय रूपाणी के बाद अब PM मोदी की रैली में शहीद के परिवार का हुआ अपमान, BSF जवान की बहन को पुलिसकर्मियों ने घसीटकर सभा से किया बाहर
Next articleकांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन, पूर्व PM मनमोहन सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नेता रहे मौजूद