लंदन में मैकडोनाल्ड के स्टाफ ने मुस्लिम महिला से हिजाब उतारने को कहा, वीडियो वायरल होने पर मैकडोनाल्ड ने मांगी माफी

0

ब्रिटेन के उत्तरी लंदन में मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां में 19 वर्षीय एक किशोरी को ऑर्डर देने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था।

हिजाब पहनने के कारण उसे आर्डर देने से रोक दिया गया। बाद में हालांकि रेस्तरां ने घटना पर माफी मांग ली और इस मामले में लिप्त सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया।

‘द इंडिपेंडेंट’ अखबार के अनुसार, यह घटना उत्तरी लंदन के होलोवे स्थित मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां की है। हिजाब पहने 19 वर्षीय किशोरी से एक सुरक्षाकर्मी ने कहा कि अगर वह आर्डर देने के लिए कतार में लगना चाहती है तो उसे हिजाब उतारना होगा। इस पर मुस्लिम लड़की ने कहा, ‘यह सिर्फ हिजाब उतारने भर की बात नहीं है।

मैं धार्मिक वजहों से यह पहनती हूं और इसमें मुझे कोई शर्मिदगी नहीं है। मैं कतार में लगूंगी और अपना पसंदीदा व्यंजन लूंगी।’ इस दौरान जब एक अन्य ग्राहक ने दखल देने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मी ने उससे कहा कि यह आपका काम नहीं है। रेस्तरां ने बाद में एक बयान में कहा, ‘हम सभी धर्मो के ग्राहकों का स्वागत करते हैं और इस घटना के लिए माफी मांगते हैं। हमने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया।’

Previous articleAAP holding talks with Prashant Bhushan, Yogendra Yadav for their return: Kumar Vishwas
Next articleमुकदमे में 13 साल की देरी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने महिला से मांगी माफी