अंशु प्रकाश बने केजरीवाल सरकार में नए मुख्य सचिव

0

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में चल रही दिल्ली सरकार में वरिष्ठ IAS अधिकारी अंशु प्रकाश को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। AGMUT कैडर के 1986 के IAS अधिकारी अंशु प्रकाश, CTR में ग्रामीण विकास मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में काम कर रहे थे।

मंगलवार को एमएम कुट्टी को केंद्रीय वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किए जाने के बाद मुख्य सचिव का पद खाली हो गया था। कुट्टी को पिछले नवंबर में मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

मुख्य सचिव डॉ.एमएम कुट्टी का तबादला केंद्र सरकार में होने के बाद नए मुख्य सचिव के लिए दौड़ तेज हो गई थी। नए मुख्य सचिव की दौड़ में NDMC चेयरमैन नरेश कुमार और गृह विभाग के प्रधान सचिव मनोज परीदा भी शामिल थे। लेकिन बाद में अंशु प्रकाश के नाम पर मोहर लगी।

इसके अलावा अन्य अधिकारियों में 1985 बैच के IAS अधिकारी अरुण गोयल और 1986 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. सतबीर साइलस बेदी भी मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल थे।

जबकि इस बारें में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि केन्द्र सरकार ने केजरीवाल सरकार इस बारें में कोई मशववा नहीं किया था।

आपको बता दे कि  गृह मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारी ने अंशु प्रकाश की नियुक्ति को मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से आज जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

Previous articleAnshu Prakash appointed as new chief secretary in Kejriwal government
Next articleUP निकाय चुनाव: सहारनपुर में निर्दलीय उम्मीदवार ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- मैंने और मेरे परिवार ने तो वोट दिया था तो फिर मुझे 0 वोट कैसे मिले?