पद्मावती विवाद: आज संसदीय पैनल के समक्ष पेश होंगे संजय लीला भंसाली और प्रसून जोशी

0

देश भर में जारी विरोध के बीच ‘पद्मावती’ फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी आज (गुरुवार) एक संसदीय पैनल के समक्ष पेश होंगे। वह फिल्म को लेकर जारी विवाद पर चर्चा करेंगे। बता दें कि संसद की एक समिति ने दोनों को तलब किया है।न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड के सूत्रों ने गुरुवार (30 नवंबर) को यह जानकारी दी। यह बैठक आज दोपहर हो सकती है। इसमें शामिल होने के लिए भंसाली आज सुबह रवाना हो गए है। दरअसल, संसदीय समिति फिल्म से जुड़े विवाद पर दोनों के विचारों को सुनना चाहती है।

सेंसर बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि यह सच है कि सीबीएफसी और भंसाली के बीच फिल्म पद्मावती को लेकर संसदीय पैनल ने आज बैठक बुलाई है। सूचना एवं प्रसारण पर 30 सदस्यीय संसदीय पैनल ने फिल्म के निर्माताओं और मंत्रालय सूचना एवं प्रसारण के अधिकारियों से बैठक में शामिल होने और फिल्म से जुड़े विवाद पर जानकारी देने को कहा है।

भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने फिल्म का सह-निर्माण किया है। हालांकि वायकाम 18 के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पैनल के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने 28 नवंबर को PTI-भाषा को बताया था कि पैनल ने भंसाली और जोशी से पेश होने और फिल्म पर अपने विचार रखने को कहा है।

वह पैनल के समक्ष अपना मामला रख सकते हैं। सदस्यों ने फिल्म के निर्माताओं को बुलाने का भी फैसला किया है। बता दें कि कई राज्यों में उग्र विरोध के कारण एक दिसंबर को फिल्म का प्रदर्शन टल गया है। ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है।

 

Previous articleअरुणाचल प्रदेश: मामूली बात को लेकर टीचर्स ने जबरन उतरवाए 88 छात्राओं के कपड़े
Next articleHina Khan slammed for claiming more followers on social media than Gauhar Khan and mocking Sakshi Tanwar’s look